शराब के साथ युवक गिरफ्तार, बाइक जब्त
थावे में स्थानीय पुलिस ने रविवार को छापेमारी कर 85 बोतल देशी शराब के साथ पंकज कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया। युवक के शरीर से सेलोटेप से चिपकी 23 बोतल और बाइक की डिक्की तथा सीट के नीचे से 62 बोतल...

थावे। स्थानीय थाने की पुलिस ने रविवार को थावे बस मोड़ के पास छापेमारी कर 85 बोतल देशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसकी बाइक को जब्त कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के राजापुर नरैनिया गांव निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा की गई तलाशी में युवक के शरीर से सेलोटेप की सहायता से चिपकाई गई 23 बोतल देसी शराब बरामद हुई। वहीं बाइक की डिक्की और सीट के नीचे से 62 बोतल शराब और मिली। कुल 85 बोतल देशी शराब जब्त की गई । थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।