BSEB Extends Online Application Deadline to May 8 2025 Due to OFSS Portal Issues इंटर में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 8 मई तक बढ़ी, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsBSEB Extends Online Application Deadline to May 8 2025 Due to OFSS Portal Issues

इंटर में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 8 मई तक बढ़ी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने ओएफएसएस पोर्टल में तकनीकी गड़बड़ी के कारण इंटर में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 8 मई 2025 कर दी है। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे संस्थान...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 5 May 2025 11:13 PM
share Share
Follow Us on
इंटर में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 8 मई तक बढ़ी

ओएफएसएस पोर्टल पर तकनीकी गड़बड़ी के कारण बीएसईबी का छात्र हित में निर्णय छात्रों को आवेदन प्रक्रिया के दौरान संस्थान चयन में विशेष सतर्कता बरतने की गई सलाह पंचदेवरी, एक संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी)ने इंटर में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 8 मई 2025 कर दी है। पूर्व निर्धारित तिथि 3 मई थी। यह फैसला उन विद्यार्थियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है, जो किसी कारणवश पहले आवेदन नहीं कर सके थे। बोर्ड ने यह निर्णय ओएफएसएस (ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स) पोर्टल के ठीक से काम नहीं करने की शिकायतों के बाद लिया है।

अब छात्र www.ofssbihar.in पोर्टल पर जाकर 8 मई तक आवेदन कर सकते हैं। जमुनहां उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य डॉ. दुर्गाचरण पाण्डेय ने बताया कि बीएसईबी की ओर से छात्रों को आवेदन प्रक्रिया के दौरान संस्थान चयन में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। बोर्ड के अनुसार, आवेदन करते समय छात्रों को पिछली बार के कट-ऑफ अंक, संस्थान में सीटों की उपलब्धता, तथा मैट्रिक में प्राप्त अंकों का विश्लेषण कर संस्थानों की प्राथमिकता तय करनी चाहिए। प्राचार्य डॉ. पाण्डेय ने बताया कि अक्सर छात्र या साइबर कैफे संचालक ओएफएसएस की प्रक्रिया की पूरी जानकारी के अभाव में मनचाहे संस्थान चुन लेते हैं। जिससे चयन सूची जारी होने के बाद असुविधा होती है। कैफे संचालकों का कहना है कि वे छात्र द्वारा दिए गए विकल्प ही भरते हैं। लेकिन,कई छात्र अपने अंकों के आधार पर व्यावहारिक विकल्प नहीं चुनते। जिससे उन्हें मनचाहा कॉलेज नहीं मिल पाता। बीएसईबी ने छात्रों से अपील की है कि वे आवेदन प्रक्रिया को गंभीरता से लें और सही जानकारी के आधार पर ही संस्थान का चयन करें, ताकि उन्हें आगे चलकर किसी प्रकार की असुविधा न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।