गड्ढे के पानी में डूबने से युवक की मौत,परिजनों में मातम
संग्रामपुर में हाजीपुर सुगौली रेलवे निर्माण के लिए बने गड्ढे में डूबने से 22 वर्षीय युवक नीरज कुमार की मौत हो गई। वह शौच के लिए घर गया था लेकिन लौट नहीं सका। परिजनों ने खोजबीन की, तब उसका शव गड्ढे में...
संग्रामपुर, निसं। हाजीपुर सुगौली रेलवे नर्मिाण के लिए बने गड्ढे में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक पश्चिमी मधुबनी पंचायत के वार्ड एक मुरली गांव के हरि महतो का 22 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार बताया जाता है। परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह शौच के लिए घर गया लेकिन घर नहीं पहुंचा। चारो तरफ खोजबीन की गयी। तभी हाजीपुर सुगौली वाया अरेराज रेल लाइन नर्मिाण के लिए मुरली चंवर के समीप बने गड्ढे में सोमवार को डूबा हुआ देखा गया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौत की जानकारी होते ही मृतक की मां उमा देवी का रो रो कर हाल बेहाल है।
मृतक चार भाई बहनों में बड़ा था। अभी शादी नहीं हुई थी। प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने पहुंच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया। पश्चिमी मधुबनी पंचायत के मुखिया बेबी देवी के प्रतिनिधि पुण्यदेव सहनी ने शोक व्यक्त करते हुए सरकार से आपदा के तहत मुआवजा राशि देने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।