बिना हेलमेट पहने पेट्रोल भराने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
Chandauli News - अधिकारियों को पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश अधिकारी के सही जवाब नहीं देने पर डीएम ने जतायी नाराजगीअधिकारी के सही जवाब नहीं देने पर डीए

चंदौली। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें नो हेल्मेट, नो फ्यूल की रणनीति को प्रभावी ढंग से लागू करने के सम्बन्ध में चर्चा की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया। कहा कि बिना हेलमेट पहने पेट्रोल भराने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटें। इस दौरान डीएम ने परिवहन विभाग के अधिकारी से पूछे गए सवालों का सही जवाब नहीं देने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग और गठित टीमों की ओर से पेट्रोल पंपों पर निगरानी करने के साथ ही हेलमेट नही लगाने पर चालान काटने की कार्रवाई की जाए।
पेट्रोल पम्प पर कोई दो पहिया वाहन चालक की ओर से बिना हेल्मेट पहने पेट्रोल भराने के लिए जोर-जबरदस्ती करने पर कठोर कार्रवाई की जाए। पेट्रोल पम्प संचालकों एवं सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया कि यदि पेट्रोल पम्प पर कोई दो पहिया वाहन चालक बिना हेल्मेट पहने पेट्रोल भराने के लिए जबरदस्ती करता है तो उसकी फोटोग्राफ खींचकर जिले स्तर पर बने ग्रुप में डाला जाए। इसके सापेक्ष सम्बन्धित अधिकारी उस व्यक्ति के विरूद्ध निर्धारित चालान कर उचित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि ऐसे दो पहिया वाहन चालक जिन्होंने हेल्मेट नहीं पहना है। उन्हें पम्प संचालक पेट्रोल नहीं दें। उनको हेलमेट पहने के फायदे बताते हुए जागरूक करें। उनको बताया जाए कि हेल्मेट नहीं पहनने के कारण घटित दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या काफी हद तक कमी लायी जा सकती है। डीएम ने कहा कि शासन की ओर से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने और हेल्मेट नहीं पहनने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग की ओर से नो हेल्मेट, नो फ्यूल की रणनीति को जिले में लागू किया गया है। इसके तहत पेट्रोल पम्प संचालकों की तरफ से अपने पेट्रोल पम्प पर होर्डिंग लगाये गए हैं। जिलाधिकारी ने दुर्घटनाओं को चार श्रेणी में रखने और अगली बैठक में इन चार बिंदुओं की सूचना के साथ उपस्थित होने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।