कासगंज जा रहे रामजीलाल सुमन हाउस अरेस्ट, आगरा में सपा MP के घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात
कासगंज जा रहे रामजीलाल सुमन हाउस अरेस्ट है। उनके घर को मंगलवार को सुबह फिर से छावनी में बदल दिया गया। भारी पुलिस फोर्स तैनात है। सांसद कासगंज में बघेल समाज के लोगों के साथ हुई मारपीट के सिलसिले में पीड़ितों से मिलने के लिए जा रहे थे।

आगरा में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन हाउस अरेस्ट कर लिए गए हैं। उनके घर मंगलवार को सुबह फिर से छावनी में बदल दिया गया। सांसद कासगंज में बघेल समाज के लोगों के साथ हुई मारपीट के सिलसिले में पीड़ितों से मिलने के लिए जा रहे थे। इसकी खबर जैसे ही लगी पुलिस ने आवास को चारों ओर से घेर लिया। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। सांसद को जाने की अनुमति नहीं है।
इधर जानकारी लगते ही तमाम कार्यकर्ता भी सांसद सुमन के आवाज पर पहुंच गए। बता दें कि इससे पहले भी अलीगढ़ जाते वक्त सांसद के आवास को छावनी बना दिया गया था। इस दौरान पुलिस के अधिकारियों के साथ उनकी नोंकझोंक भी हुई। पूरे 6 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला था। लेकिन सुमन को घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया। पुलिस का कहना है की सुरक्षा व्यवस्था के कारण ऐसा करना जरूरी है।
समाजवादी के राज्यसभा सांसद रामलाल जी सुमन शुक्रवार को भी नजर बंद कर दिए गए थे। उनके घर के बाहर भारी पुलिस तैनात की गई थी। दरअसल, वह मारपीट के शिकार दलित युवकों से अलीगढ़ मिलने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि 26 अप्रैल को अलीगढ़ में तीन दलित युवकों को कथित तौर पर पीटा गया था। बताया जाता है कि वह आंबेडकर पर वीडियो बना रहे थे। जय भीम के नारे लगा रहे थे तभी दबंगों ने उन्हें पीटा था। शरीर पर जख्म बना दिए थे। सोशल मीडिया पर यह मामला वायरल होने पर पुलिस ने उल्टे ही दलित युवकों पर ही मुकदमा लिख दिया था।