मनरेगा घपले की याचिकाओं पर हाईकोर्ट आज करेगा सुनवाई, आदेश पर टिकी नजर
Amroha News - अमरोहा। क्रिकेटर मोहम्मद शमी के बहन-बहनोई समेत कुनबे से जुड़े 18 लोगों का जॉब कार्ड बनाकर मनरेगा मजदूरी हड़पने का मामला हाईकोर्ट के चल रही सुनवाई के स

क्रिकेटर मोहम्मद शमी के बहन-बहनोई समेत कुनबे से जुड़े 18 लोगों का जॉब कार्ड बनाकर मनरेगा मजदूरी हड़पने का मामला हाईकोर्ट के चल रही सुनवाई के साथ एक बार फिर सुर्खियों में बना है। पंचायत सचिवों व लेखाकार की याचिका पर हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा। लेखाकार की गिरफ्तारी पर लगी रोक के बीच आने वाले अगले फैसले पर सबकी नजर टिकी है। जोया ब्लॉक की ग्राम पंचायत पलौला में शमी की बहन शबीना की ससुराल है। उनकी सांस गुले आयशा मौजूदा ग्राम प्रधान भी हैं। बीते दिनों शमी की बहन, बहनोई के अलावा परिवार से जुड़े 18 लोगों के मनरेगा जॉब कार्ड बनाकर लाखों रुपयों की मजदूरी हड़पने का मामला सामने आया था।
जांच में तथ्य ठीक मिलने पर डीएम निधि गुप्ता के निर्देश पर बीती तीन मार्च को मामले में बीडीओ जोया ने पंचायत सचिवों, लेखाकार व कम्प्यूटर ऑपरेटर समेत आठ कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। डिडौली पुलिस की विवेचना के बीच फिलहाल चर्चित मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। तीन पंचायत सचिवों ने एफआईआर को चुनौती दी है जबकि लेखाकार ने खुद को बेकसूर बताते हुए याचिका दाखिल की है। पिछली तारीख पर हाईकोर्ट ने लेखाकार की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट में इन याचिकाओं पर आज सुनवाई होगी। जिसे लेकर हर किसी की नजर अब हाईकोर्ट के अगले आदेश पर टिकी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।