चित्रकला में सात्विक ने मारी बाजी
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नौड़ी ने राप्रावि गुल्यारी में योग चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सात्विक ने पहला,...

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नौड़ी द्वारा राप्रावि गुल्यारी में योग चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चिकित्साधिकारी डा.अरविंद रावत ने बताया कि प्रतियोगिता में सात्विक ने पहला, सौरभ टम्टा ने दूसरा व सोनाक्षी ने तीसरा स्थान हासिल किया। पवन, सोनाली, प्रीति को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरेंद्र लिंगवाल, शिक्षक सतेंद्र सिंह, योग अनुदेशक विजय रतूड़ी ने अव्वल छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।