Fire Safety Awareness Program Held at Madhusudan Mahto Teacher Training College मधुसूदन महतो शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में अग्निशमन प्रदर्शन आयोजित, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsFire Safety Awareness Program Held at Madhusudan Mahto Teacher Training College

मधुसूदन महतो शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में अग्निशमन प्रदर्शन आयोजित

चक्रधरपुर।मधुचक्रधरपुर।मधुसूदन महतो शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय चक्रधरपुर में मंगलवार को बी.एड. एवं डी.एल.एड. के छात्र-छात्राओं के लिए अग्निशमन (Fire

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरTue, 6 May 2025 03:01 PM
share Share
Follow Us on
मधुसूदन महतो शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में अग्निशमन प्रदर्शन आयोजित

चक्रधरपुर।मधुसूदन महतो शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय चक्रधरपुर में मंगलवार को बी.एड. एवं डी.एल.एड. के छात्र-छात्राओं के लिए अग्निशमन (Fire Fitting) प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए उन्हें तैयार करना था। इस अवसर पर नयी दिशा संस्था के अध्यक्ष जे.पी.शेखर एवं अग्निशमन अधिकारी जी. जी. सोनी विशेष रूप से उपस्थित थे। दोनों अतिथियों ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के अग्निशमन यंत्रों का उपयोग कर के अग्निकांड की स्थिति में तत्काल उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी दी। उन्होंने रियल डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से यह बताया कि कैसे आग लगने की स्थिति में घबराए बिना सही तकनीक का प्रयोग कर जान-माल की रक्षा की जा सकती है।कार्यक्रम

के दौरान छात्र- छात्राओं ने भी डेमोंस्ट्रेशन में भाग लेकर अग्निशमन यंत्रों को चलाना सीखा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रिंसिपल इंचार्ज खुशबू कुमारी, विभागाध्यक्ष डॉ. शिव प्रसाद महतो, डॉ. गणेश कुमार, नीतीश प्रधान, अनिल प्रधान,नितीश कुमार दास, शियोन बारला, त्रिलोचन महतो, अनिकेत सिन्हा,शिव शंकर प्रधान समेत सभी शिक्षकगण एवं अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम विद्यार्थियों में न केवल आत्मविश्वास बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें समाज में एक ज़िम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।