MP Weather News Hindi Temperatures drop after rain in Madhya Pradesh forecast 7 May MP Weather News Hindi: मध्य प्रदेश में बारिश के बाद लुढ़का पारा, 7 मई से यह है पूर्वानुमान, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़MP Weather News Hindi Temperatures drop after rain in Madhya Pradesh forecast 7 May

MP Weather News Hindi: मध्य प्रदेश में बारिश के बाद लुढ़का पारा, 7 मई से यह है पूर्वानुमान

मध्य प्रदेश में बारिश की वजह से तापमान में कमी भी आएगी। मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के ऐक्टिव होने की वजह से प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी हे। पू

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 02:59 PM
share Share
Follow Us on
MP Weather News Hindi: मध्य प्रदेश में बारिश के बाद लुढ़का पारा, 7 मई से यह है पूर्वानुमान

MP Weather News Hindi: मध्य प्रदेश में बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई। एमपी की राजधानी भोपाल सहित करीब दो दर्जन बारिश के बाद दिन और रात के तापमान में कमी आई है। मई महीने की बारिश से लोगों को तपती गर्मी से भी राहत मिली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो एमपी में करीब दो दर्जन जिलों में 7 मई से बारिश का दौर जारी रहेगा।

बारिश की वजह से तापमान में कमी भी आएगी। मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के ऐक्टिव होने की वजह से प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी हे। पूर्वानुमान के अनुसार, एमपी मेंशहडोल, इंदौर, रीवा, छतरपुर, मुरैना, रतलाम, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, देवास, राजगढ़, सिवनी, बैतूल, सतना, खरगोन, भिंड, ग्वालियर, नर्मदापुरम, नीमच, बालाघाट, गुना, टीकमगढ़, मैहर, विदिशा, मंदसौर, अनूपपुर आदि शहरों में बारिश का दौर जारी रहेगा।

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, कुछ शहरों में आंधी भी चल सकती है। मौसम विभाग की ओर से बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है। बारिश की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। नदियों के किनारे बसे लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 6 मई से प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा।

मध्य प्रदेश के कई शहरों में पिछले 24 घंटे में हुई बरसात के बाद दिन और रात के तापमान में तीन से चार डिग्री तक की कमी दर्ज की गई है। तापमान में कमी आने के साथ ही लोगों को मई महीने की तपती गर्मी से काफी राहत मिली है।

आंधी-तूफान और ओले गिरने का भी अलर्ट

मौसम विभाग की बात मानें तो 7 मई से मौसम पर अलर्ट जारी किया गया है। एमपी के ग्वालियर, गुना, मुरैना, विदिश, शिवपुरी आदि शहरों में तेज हवाएं चलने के साथ ही ओले गिरने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।