Affordable Generic Medicines Now Available in Rural Areas Through PM Jan Aushadhi Centers पौड़ी के ग्रामीण क्षेत्रों में भी मिलेंगी सस्ती जैनरिक दवाइयां, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsAffordable Generic Medicines Now Available in Rural Areas Through PM Jan Aushadhi Centers

पौड़ी के ग्रामीण क्षेत्रों में भी मिलेंगी सस्ती जैनरिक दवाइयां

जिले में अब ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ती जैनरिक दवाइयां उपलब्ध होंगी। सहकारिता विभाग ने पीएम जन औषधि केंद्र खोलने के लिए 8 आवेदन प्राप्त किए हैं, जिनमें से 3 केंद्रों का संचालन शुरू हो चुका है। विभाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीTue, 6 May 2025 02:46 PM
share Share
Follow Us on
पौड़ी के ग्रामीण क्षेत्रों में भी मिलेंगी सस्ती जैनरिक दवाइयां

जिले में अब शहरों में ही नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में भी लोगों को सस्ती जैनरिक दवाइयां आसानी से उपलब्ध होंगी। जिले का सहकारिता विभाग एम पैक्स के तहत पीएम जन औषधिक केंद्र ग्रामीण अंचलों में खोलने जा रहा है। जिसको लेकर विभाग को 8 आवेदन मिल चुके हैं। इनमें तीन केंद्रों का संचालन शुरू हो गया है। विभाग केंद्र संचालक को दो लाख का अनुदान भी प्रदान कर रहा है। जिले का सहकारिता विभाग ग्रामीण स्तर पर सस्ती जैनेरिक दवाएं उपलब्ध कराए जोन को लेकर तेजी से कार्य कर रहा है। विभाग ने एम पैक्स के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पीएम जन औषधि केंद्र खोल रहा है।

जिला सहायक निबंधक सौरभ सिंह ने बताया कि एम पैक्स को बहुउद्देशीय बनाते हुए एफपीओ (कृषक उत्पादक संगठन) बनाए जा रहे हैं। जिले में अभी तक 75 एम पैक्स बन गए हैं। एमपैक्स के तहत पीएम जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं। जिले में 8 पीएम जन औषधि केंद्रों के संचालन की अनुमति मिल चुकी है। इनमें थलीसैंण के कैन्यूर, पौड़ी के ल्वाली, कोटद्वार के सुखरौं व पदमपुर, जयहरीखाल, ध्यड़गांव, बैजरों व सतपुली शामिल हैं। बताया कि कैन्यूर सुख्ररौं व पदमपुर में पीएम जन औषधि केंद्रों का संचालन शुरु हो गए हैं। उन्होंने बताया कि पीएम जन औषधि केंद्र के संचालक को दो लाख का अनुदान विभाग द्वारा प्रदान किया जा रहा है। जिला सहायक निबंधक सिंह ने बताया कि जिले के समस्त पैक्स कंप्यूराइज्ड हो चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।