District Magistrate Reviews Child Welfare Initiatives in Meeting बाल संरक्षण आधारित जीआईएस मैपिंग करे अफसर, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsDistrict Magistrate Reviews Child Welfare Initiatives in Meeting

बाल संरक्षण आधारित जीआईएस मैपिंग करे अफसर

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक में वात्सल्य योजना के तहत गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा, पुनर्वास और विकास के लिए आवश्यक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीTue, 6 May 2025 02:44 PM
share Share
Follow Us on
बाल संरक्षण आधारित जीआईएस मैपिंग करे अफसर

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जिला कार्यालय सभागार में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक ली। जिलाधिकारी ने वात्सल्य योजना के तहत संचालित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अफसरों को बाल अधिकारों की सुरक्षा, पुनर्वास और समुचित विकास के लिए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि कोई भी बच्चा शैक्षणिक, सामाजिक या मानसिक रूप से उपेक्षित न रहे। साथ ही उन्होंने बेसहारा, बाल श्रमिक व सड़क पर जीवन यापन करने वाले बच्चों की पहचान करने के लिए सर्वे करने के निर्देश भी दिये। कहा कि कठिन परिस्थितियों में फंसे बच्चों के पुनर्वास हेतु विशेष कार्य योजना बनाएं और बाल संरक्षण आधारित जीआईएस मैपिंग कराने के साथ शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए बेसहारा बच्चों की पहचान करें।

बैठक में जिला परिवीक्षा अधिकारी अरविंद कुमार ने किशोर न्याय प्रणाली, केस आधारित हस्तक्षेप व पुनर्वास योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत जानकारी दी। बताया कि बाल संरक्षण से जुड़े प्रकरणों की समयबद्ध समीक्षा की जा रही है और सभी हितधारकों के साथ समन्वय बनाकर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पारूल गोयल, मुख्य शिक्षाधिकारी नागेंद्र बर्तवाल, अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, प्राचार्य डायट स्वराज सिंह तोमर आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।