Tragic Accident Claims Life of Hamirpur Cricket Coach Four Injured फतेहपुर में कार दुर्घटना में हमीरपुर के क्रिकेट कोच की मौत, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsTragic Accident Claims Life of Hamirpur Cricket Coach Four Injured

फतेहपुर में कार दुर्घटना में हमीरपुर के क्रिकेट कोच की मौत

Hamirpur News - हमीरपुर में एक क्रिकेट कोच आलोक साहू की शादी समारोह से लौटते समय स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में आलोक की मौत हो गई, जबकि उनके भाई और अन्य तीन युवक घायल हो गए। दो को गंभीर हालत में कानपुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरTue, 6 May 2025 10:15 AM
share Share
Follow Us on
फतेहपुर में कार दुर्घटना में हमीरपुर के क्रिकेट कोच की मौत

हमीरपुर। फतेहपुर से किसी शादी समारोह से वापस लौटते समय जहानाबाद के बाद स्कार्पियो के दुर्घटनाग्रस्त होने से हमीरपुर के क्रिकेट कोच की मौत हो गई जबकि कार में सवार उनके भाई सहित चार युवक घायल हो गए। जिनमें दो को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है। इस हादसे से मृतक के घर कोहराम मच गया है। हमीरपुर कोतवाली के भिलावां निवासी 32 वर्षीय आलोक साहू क्रिकेट कोच थे। प्राइवेट तौर पर बच्चों को क्रिकेट के गुर सिखाते थे। सोमवार को किसी शादी समारोह में अपने बड़े भाई दयाराम साहू, अमन सचान, रमेड़ी निवासी मयंक और हैप्पी के साथ गए हुए थे।

देर रात फतेहपुर से लौटते समय जहानाबाद के पास मांझेपुर बाबा के पास स्कार्पियो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें कार सवार सभी लोग घायल हो गए। आनन-फानन में सभी को बिंदकी सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने आलोक को मृत घोषित कर दिया। दयाराम और अमन सचान को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है। अन्य दो युवकों मयंक और हैप्पी को मामूली चोटे आई हैं। इस घटना की खबर जैसे ही मृतक क्रिकेट कोच के घर पहुंची वैसे ही कोहराम मच गया। आलोक दो मासूम बच्चे के पिता हैं। परिजनों और बच्चों का रो-रोककर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।