दिव्यांगता प्रमाणीकरण के लिए लगाया शिविर
अररिया में 5 मई 2025 से 15 मई 2025 तक दिव्यांग बच्चों की पहचान और प्रमाणीकरण के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य सुविधा और सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने...

अररिया, विधि संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट व बालसा पटना के निर्देश के आलोक में किशोर न्याय अनुश्रवण समिति द्वारा दिव्यांग बच्चों की पहचान कर उनके दिव्यांगता प्रमाणीकरण करने उन्हें स्वास्थ सुविधा प्रदान करने तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं से अच्छादित करने के संबंध में सोमवार 05 मई 2025 से आगामी 15 मई 2025 तक पहचान शिविर हेल्थ कैंप, जागरूकता शिविर से संबंधित दिशा निर्देश प्राप्त हुआ है। इसके आलोक में अररिया जिला के सभी नौ प्रखंडों में दिव्यंगता प्रमाणीकरण करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा कैंप लगाया जा रहा है उक्त कैंपों में पारा विधिक स्वयं सेवको (अधिकार मित्र) की प्रतिनियुक्ति की गई है।
इस क्रम मे सोमवार 05 मई 2025 को बुनियाद केंद्र अररिया में दिव्यांग प्रमाणीकरण पहचान कैंप का आयोजन किया गया। इस बुनियाद केंद्र अररिया का निरीक्षण अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव के द्वारा किया गया तथा उपस्थित दिव्यांग बच्चों से आवश्यक जानकारी ली गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।