Farmers Find Relief as DM Orders Construction of Long-Awaited Road डीएम के आदेश पर शुरू हुआ चकरोड निर्माण का काम, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsFarmers Find Relief as DM Orders Construction of Long-Awaited Road

डीएम के आदेश पर शुरू हुआ चकरोड निर्माण का काम

Rampur News - किसानों को डीएम के आदेश पर राहत मिली है, जिन्होंने चकरोड निर्माण की प्रक्रिया शुरू कराई। यह चकरोड 80 मीटर लंबा है और किसानों के लिए महत्वपूर्ण है। पहले ग्रामीणों ने कई बार सुधार की मांग की थी, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 6 May 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
डीएम के आदेश पर शुरू हुआ चकरोड निर्माण का काम

अरसे से परेशानी झेल रहे किसानों को डीएम के दरबार से राहत मिल गई। डीएम के आदेश पर चकरोड निर्माण शुरू करा दिया। इस चकरोड के लिए ग्रामीण स्थानीय स्तर पर कई बार मांग उठा चुके थे, लेकिन कोई राहत नहीं मिल रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि चकरोड करीब 80 मीटर लंबा है। इसके किनारे कई लोगों के खेत हैं। चकरोड की दशा खराब होने के चलते किसान आने-जाने के लिए परेशान थे। कई दफा प्रधान और सचिव से चकराेड सुधरवाने की मांग की, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा था। इस पर किसान ने डीएम से गुहार लगाई। बीडीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि छोटे से चकरोड का मामला था।

डीएम के आदेश पर चकरोड डलवा दिया गया। मौके पर सचिव इंतजार हुसैन को भेजा गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।