डीएम के आदेश पर शुरू हुआ चकरोड निर्माण का काम
Rampur News - किसानों को डीएम के आदेश पर राहत मिली है, जिन्होंने चकरोड निर्माण की प्रक्रिया शुरू कराई। यह चकरोड 80 मीटर लंबा है और किसानों के लिए महत्वपूर्ण है। पहले ग्रामीणों ने कई बार सुधार की मांग की थी, लेकिन...

अरसे से परेशानी झेल रहे किसानों को डीएम के दरबार से राहत मिल गई। डीएम के आदेश पर चकरोड निर्माण शुरू करा दिया। इस चकरोड के लिए ग्रामीण स्थानीय स्तर पर कई बार मांग उठा चुके थे, लेकिन कोई राहत नहीं मिल रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि चकरोड करीब 80 मीटर लंबा है। इसके किनारे कई लोगों के खेत हैं। चकरोड की दशा खराब होने के चलते किसान आने-जाने के लिए परेशान थे। कई दफा प्रधान और सचिव से चकराेड सुधरवाने की मांग की, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा था। इस पर किसान ने डीएम से गुहार लगाई। बीडीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि छोटे से चकरोड का मामला था।
डीएम के आदेश पर चकरोड डलवा दिया गया। मौके पर सचिव इंतजार हुसैन को भेजा गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।