दारानगर की टीम ने जीता उदघाटन मैच
Badaun News - सोमवार को सोनिया खेड़ा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ। युवा जिलाध्यक्ष ऋषभ चौधरी ने उद्घाटन किया और कहा कि खेल भाईचारे का प्रतीक है। टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही...

सोनिया खेड़ा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का सोमवार को उद्घाटन किया गया। सोनिया खेड़ा ग्राउंड पर शुरु हुए क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन भाकियू असली के युवा जिलाध्यक्ष ऋषभ चौधरी ने फीता काटकर किया। युवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि खेल आपसी भाईचारे का प्रतीक है। इसमें किसी की हार जीत नहीं होती है। खेल से मानसिक विकास होता है। आयोजक टिंकू चौधरी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रहीं है। उद्घाटन मैच दारानगर व राजपुर के साथ खेला गया। दारानगर की टीम ने राजपुर की टीम को हराकर उद्घाटन मैच जीता। इस मौके पर बलवीर चौधरी, टिंकू चौधरी, सोनू चौधरी, जितेंद्र पंडित, बबलू चौधरी,अजय चौधरी, संजीव चौधरी, मंजीत चौधरी, लवकुश सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।