arrest warrant issued against arwal sp Dr Inam Ul Haq Mengnoo in kishanganj अरवल एसपी के खिलाफ किशनगंज में गिरफ्तारी वारंट जारी, पुलिस अधीक्षक बोले - मुझे जानकारी नहीं, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsarrest warrant issued against arwal sp Dr Inam Ul Haq Mengnoo in kishanganj

अरवल एसपी के खिलाफ किशनगंज में गिरफ्तारी वारंट जारी, पुलिस अधीक्षक बोले - मुझे जानकारी नहीं

किशनगंज के वर्तमान एसपी सागर कुमार ने कहा कि सीजेएम कोर्ट द्वारा तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के खिलाफ जारी गिरफ्तारी जमानतीय वारंट का तामिला कराने का निर्देश सदर थानाध्यक्ष को दिया है। किशनगंज के तत्कालीन एसपी डॉ. मेंगनू ने कहा कि मुझे वारंट जारी होने की जानकारी अबतक नहीं मिली है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, किशनगंजTue, 6 May 2025 09:54 AM
share Share
Follow Us on
अरवल एसपी के खिलाफ किशनगंज में गिरफ्तारी वारंट जारी, पुलिस अधीक्षक बोले - मुझे जानकारी नहीं

बिहार मेंअरवल जिले के वर्तमान एसपी डॉ. इमानुल हक मेंगनू के खिलाफ किशनगंज में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। यह आदेश केस नंबर सी-113/2023 की सुनवाई के बाद किशनगंज सीजेएम कोर्ट की ओर से जारी किया गया है। वर्ष 2023 में किशनगंज जिले में एसपी रहने के दौरान अधिवक्ता से बदतमीजी, गालीगलौज आदि के आरोपों की शिकायत पर सुनवाई के बाद सीजेएम कोर्ट ने वारंट जारी करते हुए वर्तमान पुलिस अधीक्षक व सदर थानाध्यक्ष को तामिला का आदेश दिया है।

जानकारी के अनुसार किशनगंज व्यवहार न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ता छविलाल सिंह ने किशनगंज के तत्कालीन एसपी डॉ़ मेंगनू के खिलाफ 10 फरवरी 2023 को सीजेएम कोर्ट में वाद दायर कर शिकायत की थी। जिस पर सुनवाई के बाद सीजेएम कोर्ट ने वर्तमान अरवल एसपी के खिलाफ जमानतीय वारंट जारी किया है।

ये भी पढ़ें:बिहार में कहां हुआ चीनी लूटकांड, ट्रक में से गायब हो गईं 500 से ज्यादा बोरियां
ये भी पढ़ें:बिहार में NEET की परीक्षा देकर लौटे छात्र ने कर ली आत्महत्या, परिवार में कोहराम

कार्यालय में बुलाकर अधिवक्ता से अभद्रता का है आरोप

परिवादी अधिवक्ता छविलाल सिंह द्वारा दायर वाद के अनुसार आठ फरवरी 2023 को तत्कालीन एसपी ने उन्हें अपने कार्यालय में बुलाया। यहां एसपी ने उनके साथ गालीगलौज और अभद्रता की। जिसके बाद नौ फरवरी 2023 को एसपी के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया था। आमसभा में बताया गया कि पहले भी मेंगनू द्वारा अधिवक्ता संजय श्रीवास्तव, प्रियंका कुमारी आदि के साथ इस तरह का व्यव्हार किया गया है।

किशनगंज के वर्तमान एसपी सागर कुमार ने कहा कि सीजेएम कोर्ट द्वारा तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के खिलाफ जारी गिरफ्तारी जमानतीय वारंट का तामिला कराने का निर्देश सदर थानाध्यक्ष को दिया है। वहीं अरवल जिले में तैनात किशनगंज के तत्कालीन एसपी डॉ. मेंगनू ने कहा कि घटना के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। मुझे वारंट जारी होने की जानकारी अबतक नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें:बिहार विधानसभा, सचिवालय आंतकियों के निशाने पर, ADG ने सभी एसपी को लिखा खत
ये भी पढ़ें:बिहार में नमामि गंगा प्रोजेक्ट और ऊर्जा विभाग समेत कइयो को नोटिस, क्या है वजह