Darbhanga Bengaluru flight started 3 hours late on first day fares touching sky दरभंगा-बेंगलुरु फ्लाइट शुरू, पहले दिन ही 3 घंटे लेट; आसमान छू रहा किराया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga Bengaluru flight started 3 hours late on first day fares touching sky

दरभंगा-बेंगलुरु फ्लाइट शुरू, पहले दिन ही 3 घंटे लेट; आसमान छू रहा किराया

दरभंगा से बेंगलुरु के बीच शुरू हुई नई फ्लाइट पहले ही दिन 3 घंटे लेट रही। इसका किराया भी आसमान छू रहा है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, नगर प्रतिनिधि, दरभंगाTue, 6 May 2025 10:00 AM
share Share
Follow Us on
दरभंगा-बेंगलुरु फ्लाइट शुरू, पहले दिन ही 3 घंटे लेट; आसमान छू रहा किराया

बिहार के दरभंगा और कर्नाटक के बेंगलुरु के बीच सीधी फ्लाइट सोमवार से शुरू हो गई। कई हफ्तों के बाद दरभंगा-बेंगलुरु के बीच सोमवार से सीधी उड़ान शुरू होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली। सीधी उड़ान बंद रहने से उन्हें वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करनी होती थी। हालांकि, पहले ही दिन स्पाइस जेट की यह फ्लाइट लेट रही। साथ ही इसका किराया भी आसमान छू रहा है।

बेंगलुरु से आने वाली फ्लाइट संख्या एसजी 534 नियत समय से सोमवार को लगभग 3 घंटे की देरी से दरभंगा एयरपोर्ट पहुंची। फ्लाइट का पहुंचने का समय दोपहर 12.50 बजे है, जबकि इसने दोपहर 3.34 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड किया। लगन का मौसम रहने के कारण बड़ी संख्या में यात्री टिकट बुक करा रहे हैं। इस वजह से टिकट की कीमत आसमान छू रही है।

ये भी पढ़ें:इंटरनेशनल बनेगा दरभंगा एयरपोर्ट, रनवे विस्तार के लिए 90 एकड़ जमीन का अधिग्रहण

आसमान छू रहा किराया

दरभंगा और बेंगलुरु के बीच फ्लाइट का किराया बहुत ज्यादा है। बेंगलुरु से दरभंगा के लिए 6 मई को 9499, 7 एवं 8 मई को 8921 और 9 एवं 10 मई को 9499 रुपये में टिकट की बुकिंग हो रही है। दूसरी ओर बेंगलुरु से दरभंगा के लिए 6, 7 और 9 मई को टिकट की कीमत 10 हजार के पार चली गई है। फिलहाल 6 मई को 11075, 7 मई को 10235, 8 मई को 9499, 9 मई को 10235 और 10 मई को 9499 रुपये में टिकट की बुकिंग चल रही है।