एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट सुबह 10 बजे, ऐसे करें चेक
MPBSE MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड आज सुबह 10 बजे 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। रिजल्ट mpbse.mponline.gov.in , mpbse.nic.in और mpresults.nic.in के अलावा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट www.livehindustan.com पर भी जारी किया जाएगा।

MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड आज सुबह 10 बजे 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। रिजल्ट mpbse.mponline.gov.in , mpbse.nic.in और mpresults.nic.in के अलावा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट www.livehindustan.com पर भी जारी किया जाएगा। नतीजों का ऐलान मुख्यमंत्री आवास से किया जाएग। स्टू़डेंट्स को रिजल्ट चेक करने के लिए अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर की आवश्यकता होगी।
MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड रिजल्ट ऐसे करें चेक
- एमपी बोर्ड की वेबसाइट mpresults.nic.in , mpbse.mponline.gov.in , mpbse.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के अलग-अलग लिंक मिलेंगे। अपना कक्षा संबंधी लिंक पर क्लिक करें।
- रिजल्ट पेज खुलेगा। इस पेज पर अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा। इन्हें डिटेल्स को डालकर सब्मिट पर क्लिक करें। स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा।
- रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें।
- इसके अलावा मोबाइल पर एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल ऐप डाउनलोड करके भी उस पर रिजल्ट चेक किया जा सकता है।
मोबाइल ऐप से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं
स्टूडेंट्स एमपीबीएसई मोबाइल ऐप या एमपी मोबाइल ऐप पर भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
MP Board Result 2025: मोबाइल ऐप पर भी देख सकते हैं रिजल्ट
सबसे पहले गूगल प्लेस स्टोर से MPBSE मोबाइल ऐप डाउनलोड करें.
ऐप खोलें और “अपना रिजल्ट जानें” विकल्प पर टैप करें।
फिर अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालें।
सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
इस साल करीब 16 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी है। इनमें 9.53 लाख 10वीं के और 7.06 लाख 12वीं के हैं। पिछले साल एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट खराब रहा था। 42 फीसदी विद्यार्थी फेल हो गए थे। पिछले साल 64.49 फीसदी पास हुए थे। 10वीं में 115839 की सप्लीमेंट्री आई थी। 12वीं में 104727 परीक्षार्थियों की सप्लीमेंट्री आई थी।