Monsoon like conditions in Gujarat amidst heat, thunderstorms and rains alert in many districts Gujarat Mausam : गुजरात में गर्मी के बीच मॉनसून जैसे हालात, कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, Gujarat Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगुजरात न्यूज़Monsoon like conditions in Gujarat amidst heat, thunderstorms and rains alert in many districts

Gujarat Mausam : गुजरात में गर्मी के बीच मॉनसून जैसे हालात, कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

गुजरात में जारी गर्मी के बीच मौसम के अचानक करवट लेने से प्रदेश के कई हिस्सों में अभी से मॉनसून जैसा माहौल बन गया है। अहमदाबाद, मोरबी और आसपास के इलाकोंं में सोमवार रात को तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग ने आज भी ऐसी ही स्थिति बने रहने का अनुमान जताया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, अहमदाबादTue, 6 May 2025 09:57 AM
share Share
Follow Us on
Gujarat Mausam : गुजरात में गर्मी के बीच मॉनसून जैसे हालात, कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

गुजरात में जारी गर्मी के बीच मौसम के अचानक करवट लेने से प्रदेश के कई हिस्सों में अभी से मॉनसून जैसा माहौल बन गया है। अहमदाबाद, मोरबी और आसपास के इलाकोंं में सोमवार रात को तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग ने आज भी ऐसी ही स्थिति बने रहने का अनुमान जताया है।

जानकारी के अनुसार, गुजरात के अहमदाबाद सूरत, देवभूमि द्वारका, नर्मदा, भरूच, वडोदरा, कच्छ, अमरेली, जामनगर आदि शहरों में देर रात बिजली गिरने की भी सूचना है। अहमदाबाद में रात 8:30 से 11:30 बजे के बीच 14 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।

मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, मंगलवार को गुजरात, छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश, रायलसीमा, आंतरिक ओडिशा, पश्चिम असम और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में अगले 3 घंटों के लिए मध्यम से तेज गरज के साथ बारिश और 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और मध्यम वर्षा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ओले गिरने के भी आसार हैं।

मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार रात गुजरात के अहमदाबाद 93 किमी प्रति घंटे, राजकोट तरघड़िया में 80 किमी प्रति घंटे अहमदाबाद अर्नेज में 87 किमी प्रति घंटे, धोरेला 9 किमी प्रति घंटे, गोदरा 78 किमी प्रति घंटे, आनंद 85 किमी प्रति घंटे, भरूच में 83 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज तूफानी हवाएं चलींं।

पांच दिनों तक गरज के साथ बारिश का अनुमान

बता दें कि, गुजरात में इस समय गर्मी पूरे शबाब पर है। ऐसे में ठंडी हवाओं और जोरदार बारिश के कारण वातावरण ठंडा हो गया है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

इंडियन एक्सप्रेस गुजराती की रिपोर्ट के अनुसार, मौसम विभाग ने राज्य में विभिन्न स्थानों पर अगले पांच दिनों तक आंधी-तूफान, बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार आज मंगलवार को अधिकांश इलाकों में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को उत्तर गुजरात के मेहसाणा, गांधीनगर, अरावली और खेड़ा में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा खेड़ा, अहमदाबाद, आनंद, पंचमहल, दाहोद, महिसागर, वडोदरा, छोटा उदेपुर, नर्मदा, भरूच, सूरत, डांग, नवसारी, वलसाड, तापी, दमन, दादरा और नगर हवेली में गरज के साथ बारिश की भविष्यवाणी की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।