US tariffs India Pak Tension Moody cutting India GDP growth forecast to 6 3 percent भारत-पाक टेंशन के बीच मूडीज का बिगड़ा मूड, अब भारत की GDP रफ्तार पर कही बड़ी बात, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़US tariffs India Pak Tension Moody cutting India GDP growth forecast to 6 3 percent

भारत-पाक टेंशन के बीच मूडीज का बिगड़ा मूड, अब भारत की GDP रफ्तार पर कही बड़ी बात

भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच दिग्गज रेटिंग एजेंसी मूडीज का भारतीय इकोनॉमी को लेकर मूड बिगड़ गया है। मूडीज ने 2025 के लिए भारत के ग्रोथ की रफ्तार को घटा दिया है।

Varsha Pathak भाषाTue, 6 May 2025 01:02 PM
share Share
Follow Us on
भारत-पाक टेंशन के बीच मूडीज का बिगड़ा मूड, अब भारत की GDP रफ्तार पर कही बड़ी बात

India Pak Tension: भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच दिग्गज रेटिंग एजेंसी मूडीज का भारतीय इकोनॉमी को लेकर मूड बिगड़ गया है। मूडीज ने 2025 के लिए भारत के ग्रोथ की रफ्तार को घटा दिया है। मूडीज रेटिंग्स ने 2025 के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की बढ़ोतरी रेट के अनुमान को 6.5 प्रतिशत से घटाकर मंगलवार को 6.3 प्रतिशत कर दिया। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि अमेरिकी पॉलिसी अनिश्चितता और कारोबार प्रतिबंधों के कारण वैश्विक स्तर पर अर्थव्यवस्थाओं पर दबाव पड़ेगा।

क्या है रिपोर्ट में

अपने ‘ग्लोबल मैक्रो आउटलुक’ 2025-26 (मई संस्करण) में मूडीज ने कहा कि भारत तथा पाकिस्तान के बीच जारी तनाव जैसे भू-राजनीतिक तनावों से भी उसके आधारभूत वृद्धि पूर्वानुमानों पर निगेटिव असर पड़ने की आशंका है। मूडीज ने कहा कि निवेशकों तथा व्यवसायों की लागत बढ़ने के आसार हैं क्योंकि वे निवेश, विस्तार और माल के स्रोत का फैसला करते समय नए भू-राजनीतिक विन्यासों को ध्यान में रखते हैं। मूडीज ने कैलेंडर वर्ष 2025 के लिए भारत के वृद्धि अनुमानों को घटाकर 6.3 प्रतिशत कर दिया, लेकिन 2026 के लिए इसे 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा। यह 2024 की 6.7 प्रतिशत की वृद्धि से कम है।

रेपो रेट में और कटौती की उम्मीद

मूडीज को उम्मीद है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआर्ई) वृद्धि को समर्थन देने के लिए नीतिगत दरों को और कम करेगा। रेटिंग एजेंसी ने अमेरिका के लिए जीडीपी वृद्धि अनुमानों को भी क्रमश: दो प्रतिशत तथा 1.8 प्रतिशत से घटाकर 2025 के लिए एक प्रतिशत और 2026 के लिए 1.5 प्रतिशत कर दिया है। यह 2024 में 2.8 प्रतिशत रही थी। चीन के मामले में मूडीज का अनुमान है कि 2025 में वृद्धि दर 3.8 प्रतिशत और 2026 में 3.9 प्रतिशत रहेगी जो 2024 की पांच प्रतिशत की वृद्धि दर से कम है।

ये भी पढ़ें:₹32 के शेयर को खरीदने की लूट, ₹74 पर जाएगा भाव! LIC के पास भी हैं 77 लाख शेयर
ये भी पढ़ें:आर्थिक रूप से कंगाल पाकिस्तान का होगा हाल बेहाल! रोक दी जाएगी ADB की फंडिग?

पाकिस्तान को अधिक नुकसान

बता दें कि इससे पहले बीते सोमवार को मूडीज ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने से भारत में कोई बड़ी आर्थिक बाधा उत्पन्न नहीं होगी। हालांकि, यह पाकिस्तान के लिए झटका होगा क्योंकि इससे उसका विदेशी मुद्रा भंडार दबाव में आ सकता है और उसकी वृद्धि दर प्रभावित हो सकती है। रेटिंग एजेंसी मूडीज रेटिंग्स ने ‘भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से पाकिस्तान की वृद्धि पर असर’ शीर्षक से सोमवार को रिपोर्ट जारी की थी। इसमें कहा गया है कि उसे भारत की आर्थिक गतिविधियों में कोई बड़ा व्यवधान उत्पन्न होने के आसार नहीं दिखते क्योंकि पाकिस्तान के साथ उसके आर्थिक संबंध बहुत मामूली हैं। वर्ष 2024 में भारत के कुल निर्यात में इसकी हिस्सेदारी 0.5 प्रतिशत से भी कम रही थी।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।