Empowering Rural Women Sewing Machines Distributed to Enhance Self-Reliance ग्रामीण महिलाओं स्वावलंबी होना आवश्यक , Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsEmpowering Rural Women Sewing Machines Distributed to Enhance Self-Reliance

ग्रामीण महिलाओं स्वावलंबी होना आवश्यक

Gangapar News - महूलिया गांव में इफको महिला चेतना क्लब ने आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़ी ग्रामीण महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट की। क्लब की अध्यक्षा विनीता कुदेशिया ने कहा कि एक शिक्षित महिला परिवार को शिक्षित करती है...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 6 May 2025 05:33 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीण महिलाओं स्वावलंबी होना आवश्यक

बाबूगंज, हिन्दुस्तान संवाद। विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए ग्रामीण महिलाओं का स्वावलंबी होना आवश्यक है। यह बातें इफको महिला चेतना क्लब की ओर से आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़े ग्रामीण महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट करने के बाद क्लब की अध्यक्षा विनीता कुदेशिया ने मंगलवार को महूलिया गांव में कही। उन्होंने महिलाओं और बेटियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि एक महिला शिक्षित होगी तो एक परिवार शिक्षित होगा और एक महिला स्वावलंबी होगी तो एक परिवार आर्थिक रूप से मजबूत होगा। महिला चेतना क्लब की अध्यक्षा द्वारा महुलिया गांव की कंचन देवी एवं जापरपुर की सोना सिंह को दो नए सिलाई केंद्र में सिलाई मशीन दिया।

दो पुराने सिलाई केंद्र में सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली युवतियों में मलेथुआ की राजकुमारी एवं शेखपुर की मुस्कान मिश्रा को सूट दिए गए। इस अवसर पर महिला चेतना क्लब की सदस्य रमा वैश्य, किरन भदवार, गीता सिंह, नीरू सक्सेना, रेखा जयसवाल, पुष्पलता यादव तथा पूनम वर्मा मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।