₹32 के शेयर को खरीदने की लूट, ₹74 पर जाएगा भाव! LIC के पास 77 लाख और SBI के पास 6 करोड़ शेयर
50 रुपये से कम के इस शेयर पर मार्केट एनालिस्ट बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं।

Stock To Buy: अगर आप शेयर बाजार में सस्ते शेयरों की तलाश में हैं तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है। दरअसल, अगले 12 महीने में 50 रुपये से कम के एक शेयर पर मार्केट एनालिस्ट बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। यह शेयर - पैसालो डिजिटल (Paisalo Digital) का है। कंपनी के शेयर में आज सोमवार को 5% तक की तेजी देखी गई और यह शेयर 34.14 रुपये के इंट्रा डे हाई पर आ गए थे। इसका पिछला बंद प्राइस 32.52 रुपये है। इस शेयर को कवर करने वाले मार्केट एनालिस्ट के मुताबिक, यह शेयर अगले एक साल में 74 रुपये तक के भाव पर पहुंच सकता है। यानी करीबन 128% तक का तगड़ा मुनाफा हो सकता है।
शेयरों में तेजी की वजह
पैसालो डिजिटल के शेयरों में तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने 2 मई को बताया कि वह ₹2,700 करोड़ तक के इक्विटी शेयर, विदेशी मुद्रा बांड और अन्य सिक्योरिटीज जारी करके फंड जुटाएगी। बता दें कि स्मॉल-कैप NBFC स्टॉक का स्वामित्व SBI लाइफ इंश्योरेंस और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास है। एलआईसी के पास एनबीएफसी स्टॉक के 77,59,511 शेयर हैं, जो 1.17 प्रतिशत हिस्सेदारी दर्शाता है। स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के पास पैसालो डिजिटल के 6,21,14,267 शेयर हैं, जो शेयरधारिता का 9.36 प्रतिशत है।
शेयरों के हाल
पैसालो डिजिटल के शेयर आज ₹32.52 पर खुले और फिर 4.9% चढ़कर ₹34.14 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। ₹50 से कम वाली इस छोटी-कैप NBFC कंपनी का मार्केट कैप ₹3,052 करोड़ है। एक महीने में, शेयर में 11 प्रतिशत से अधिक की तेजी और साल-दर-साल (YTD) लगभग 31 प्रतिशत की गिरावट आई है।