Reassessment Exam for Teachers Held in Lohardaga to Improve Teaching Quality शिक्षक-शिक्षिकाओं ने दी आकलन परीक्षा, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsReassessment Exam for Teachers Held in Lohardaga to Improve Teaching Quality

शिक्षक-शिक्षिकाओं ने दी आकलन परीक्षा

लोहरदगा के सेन्हा प्रखंड मुख्यालय में 24 से 29 अप्रैल तक वंचित शिक्षक-शिक्षिकाओं की पुनर्परीक्षा आयोजित की गई। यह आकलन परीक्षा ऑनलाइन तीन घंटे में ली गई। शिक्षकों ने बताया कि टीएनए से उनकी दक्षताओं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाMon, 5 May 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षक-शिक्षिकाओं ने दी आकलन परीक्षा

सेन्हा, प्रतिनिधि। लोहरदगा सेन्हा प्रखंड मुख्यालय स्थित रिसोर्स कक्ष में सोमवार को पांच दिवसीय आकलन परीक्षा(24 से 29 अप्रैल) देने में वंचित रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं की पुर्नपरीक्षा हुई। आकलन परीक्षा तीन घन्टा आनलाइन ली गयी। इस दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बताया कि टीएनए से न केवल उनकी व्यक्तिगत दक्षताओं में वृद्धि होगी, बल्कि शिक्षण की गुणवत्ता में वृद्धि होगी। जिससे छात्र-छात्राओं को सीखाने के अनुभव में भी आकलन परीक्षा सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य करेगा। आकलन परीक्षा प्रखंड शिक्षा कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश रंजन के द्वारा ली गयी। सेंटा एप के माध्यम से शिक्षक-शिक्षिकाओं से आनलाइन 100 प्रश्न का असेसमेंट लिया गया। साथ ही सेंटा एप्लीकेशन में शिक्षकों की समस्याओं को समाधान करने में बीआरपी अंबिका शरण पाण्डेय, एमआईएस पंकज कुमार सिंह सिनी टाटा ट्रस्ट के तरुण कुमार और उदित कुमार द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया।

मौके पर पिंकी कुमारी, सोनाली सिकदर, ईश्वरी प्रसाद, अंजली सिंह, मीनू कुमारी, मड़वारी मुंडा, प्रकाश रंजन, पंकज कुमार, गजाला परवीन, सोनी टोप्पो, गंगेश्वर भगत, संगीता लकड़ा, स्वाति बंसल, उर्मिला एक्का समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।