Murder Investigation Man Killed by Tractor at Dhaba in Palwal ढाबा संचालक की हत्या मामले में पुलिस का हाथ खाली, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsMurder Investigation Man Killed by Tractor at Dhaba in Palwal

ढाबा संचालक की हत्या मामले में पुलिस का हाथ खाली

पलवल में एक ढाबे के संचालक प्रवीण की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। आरोपी कुलदीप ने खाना नहीं मिलने पर गुस्से में आकर प्रवीण को कुचल दिया। प्रवीण को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 6 May 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
ढाबा संचालक की हत्या मामले में पुलिस का हाथ खाली

पलवल, कार्यालय संवाददाता। नूंह-होडल मार्ग स्थित एक ढाबा के संचालक पर ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। साथ ही पलवल समेत नूंह व दिल्ली एनसीआर में दबिश दे रही है। गौरतलब है कि गांव सोहंद निवासी बालचंद ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि चार मई का उनका 33 वर्षीय बेटा प्रवीण नूंह-होडल मार्ग स्थित अपने ढाबे पर था। रात करीब एक बजे गांव नांगलजाट निवासी कुलदीप अपनी बुलेट बाइक से खाना खाने आया। लेकिन तबतक ढाबा में खाना खत्म हो गया था। इसपर प्रवीण ने कुलदीप को खाना देने से मना कर दिया।

आरोप है कि इसपर कुलदीप ट्रैक्टर लेकर आया और प्रवीण को कुचल दिया। उसे गंभीर हालत में नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामला दर्जकर आरोपी की तलाश में जुटी है। आरोपी की हरकत एक कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। -----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।