Sudden Weather Change Causes Lightning Incident in Ballia One Brother Dies वज्रपात से किशोर की मौत, सगा भाई झुलसा, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsSudden Weather Change Causes Lightning Incident in Ballia One Brother Dies

वज्रपात से किशोर की मौत, सगा भाई झुलसा

Balia News - सोमवार को बलिया में मौसम अचानक बदला, तेज आंधी और बारिश आई। खपटही गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो भाई झुलस गए, जिसमें 16 वर्षीय हिमाचल की मृत्यु हो गई जबकि 12 वर्षीय दीपांशु का इलाज चल रहा है। मौसम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाTue, 6 May 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
वज्रपात से किशोर की मौत, सगा भाई झुलसा

बलिया, हिन्दुस्तान टीम। सोमवार को दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला और आसमान में बादल छा गये। जिले के पश्चिमी हिस्सों में तेज आंधी और गरज-तड़प के साथ बारिश और ओला पड़ने लगा। नगरा ब्लॉक क्षेत्र के खपटही गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाई 16 वर्षीय हिमाचल व 12 वर्षीय दीपांशु गंभीर रूप से झुलस गए। आस-पास के लोगों ने दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बड़े भाई हिमाचल को मृत घोषित कर दिया। वहीं दीपांशु का उपचार चल रहा है। मौसम बदलने से एक ओर जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली।

वहीं दूसरी ओर मांगलिक आयोजन वाले लोगों के यहां लगाए गये टेंट तम्बू उखड़ गए। हालांकि जिले के अधिकांश हिस्सों में तेज आंधी के साथ आसमान में बादल छाए रहने से मौसम सुहावना हो गया। कृषि विज्ञान केंद्र सोहांव के अध्यक्ष वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. संजीत की मानें तो ओलावृष्टि से जायद और सब्जी के फसलों को नुकसान होने की संभावना रहती है। लेकिन जिले में मामूली ओलावृष्टि हुई है। रसड़ा हिसं के अुसार नगर समेत ग्रामीण इलाकों में सोमवार को शाम साढ़े पांच बजे आसमान में अचानक बदली छा गई। तेज आंधी और बादल गरजने के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई। साथ ही कस्बा में दस मिनट तक ओलावृष्टि भी हुई। सड़कों और लोगों के छतों पर बर्फ के टुकड़े जमा हो गए। तेज धूप और गर्मी से पूरे दिन परेशान रहे लोगों को अचानक मौसम का मिजाज बदलने और हवाओं के साथ बारिश से राहत मिली। नगरा हिसं के अनुसार अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी। क्षेत्र के खपटही गांव में दो सगे आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। आनन फानन में आस-पास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां डाक्टरो ने बड़े भाई को मृत घोषित कर दिया। मृत किशोर पन्नेलाल चौहान का पुत्र है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।