Roadways Bus Stand Construction in Badaun Nears Completion जल्द पूरा होगा रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण कार्य, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsRoadways Bus Stand Construction in Badaun Nears Completion

जल्द पूरा होगा रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण कार्य

Badaun News - परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने बदायूं डिपो में बन रहे रोडवेज बस स्टैंड का निरीक्षण किया। विधायक हरीश शाक्य के प्रयासों से 2.25 करोड़ की लागत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 6 May 2025 04:31 AM
share Share
Follow Us on
जल्द पूरा होगा रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण कार्य

परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी ने बदायूं डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार सिंह के साथ सोमवार को नगर में बन रहे रोडवेज बस स्टैंड के निर्माण कार्य का जायजा लिया। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने उम्मीद जताई है कि एक माह के अंदर बस स्टैंड का निर्माण कार्य पूरा हो सकता है। बताते चलें कि विधायक हरीश शाक्य के प्रयासों से नगर के खैरी रोड पर रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण कार्य करीब सवा दो करोड़ की धनराशि से हो रहा है। इसका पूर्व में शिलान्यास प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा किया गया। बस स्टैंड का भवन लगभग बन चुका है।

क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी ने कार्यदायी संस्था से निर्माण कार्य की समयावधि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि एक माह के अंदर क्षेत्रीय जनता को इसका लाभ मिलने लगेगा। यहां से विभिन्न स्थानों के लिए रोडवेज की बसों का संचालन किया जाएगा। इस समय डिपो की कई बसों का संचालन बदायूं से इस्लामनगर, बहजोई होते हुए दिल्ली को किया जा रहा है। क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि बस स्टैंड का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद यहां पर स्टाफ की भी तैनाती की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।