Burglary in Sabajor Village Three Houses Targeted in One Night सबेजोर में एक ही रात तीन घरों में चोरी, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsBurglary in Sabajor Village Three Houses Targeted in One Night

सबेजोर में एक ही रात तीन घरों में चोरी

सारठ थाना क्षेत्र के सबेजोर गांव में एक ही रात तीन घरों में चोरी हुई। पीड़ितों ने बताया कि रविवार रात कई लोग सूर्याहु पर्व का प्रसाद लेने गए थे। इस दौरान चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर लगभग दो लाख रुपए...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 6 May 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
सबेजोर में एक ही रात तीन घरों में चोरी

सारठ। सारठ थाना क्षेत्र के सबेजोर गांव में एक ही रात तीन घरों में चोरी कर ली गई। घटना के संबंध में पीड़ित योगेंद्र रवानी, महेंद्र रवानी और शैलेंद्र रवानी ने कहा कि रविवार रात घर के कई सदस्य सूर्याहु पर्व का प्रसाद लेने के लिए गए हुए थे। उसी दौरान चोरों में मौका पाकर घर का दरवाजा तोड़कर लगभग 50 हजार रुपए नकदी समेत जेवरात आदि मिलाकर लगभग दो लाख रुपए की संपत्ति की चोरी कर ली गयी। पीड़ितों ने कहा कि चोरों को कैसे पता चला कि आज की ही रात घर के अधिकांश लोग बाहर हैं। इसको लेकर पीड़ितों ने आसपास के लोगों द्वारा चोरों को सहयोग करने की आशंका जतायी है।

घटना के बाबत पुलिस को दी गयी शिकायत के आधार पर पूरे मामले की जांच-पड़ताल की रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।