Fraudsters Steal 1 47 Lakh Online by SIM Swap in Aligarh मोबाइल की सिम बदलकर खाते से 1.47 लाख की खरीदारी, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsFraudsters Steal 1 47 Lakh Online by SIM Swap in Aligarh

मोबाइल की सिम बदलकर खाते से 1.47 लाख की खरीदारी

Aligarh News - अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र के खैरा रोड पर दो शातिर युवकों ने एक महिला का मोबाइल लेकर सिम बदलकर उसके खाते से 1.47 लाख रुपए की ऑनलाइन खरीदारी कर ली। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 6 May 2025 05:08 AM
share Share
Follow Us on
मोबाइल की सिम बदलकर खाते से 1.47 लाख की खरीदारी

अलीगढ़। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के खैरा रोड पर शातिरों ने मोबाइल की सिम बदलकर खाते से लाखों रुपए की ऑनलाइन खरीदारी कर ली। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। खैर रोड निवासी विमला देवी ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि बीते 27 अप्रैल को वह दुकान पर बैठी थीं। तभी दो युवक वहां आ गए। शातिरों ने कॉल करने के बहाने मोबाइल ले लिया। इसी बीच मोबाइल से सिम निकाल ली और दूसरी सिम डाल दी। कुछ देर बाद दोनों युवक वहां से चले गए। तभी शातिरों ने खाते से ऑनलाइन 1.47 लाख रुपए की खरीदारी कर ली।

आरोपियों की फुटेज दुकान पर लगे कैमरे में कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।