बीइएल फिर करेगी एमएमएमयूटी के छात्रों की सीधी भर्ती
Gorakhpur News - गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीइएल) ने एक बार फिर से प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया है। 6 से 8 मई तक चलने वाली इस प्रक्रिया...

गोरखपुर, निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की प्रतिभा पर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीइएल) ने फिर से भरोसा जताया है। बीइएल एक महीने में दूसरी बार एमएमएमयूटी में प्लेसमेंट के लिए आ रही है। इंजीनियर पद के लिए 6 से 8 मई तक चयन प्रक्रिया चलेगी। चयनित विद्यार्थियों को 12.5 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज मिलेगा। एमएमएमयूटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि रक्षा मंत्रालय का उपक्रम बीइएल अपनी गाजियाबाद में स्थित सेंट्रल रिसर्च लेबोरेटरी में नियुक्ति के लिए विद्यार्थियों का चयन करेगी। इस बार बीइएल ने कम्प्यूटर साइंस और आईटी के विद्यार्थियों को प्लेसमेंट ड्राइव में आमंत्रित किया है।
इसमें चयन के लिए करीब 140 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। बीइएल द्वारा 5 साल के लिए नियुक्ति की जाएगी। सहमति के आधार पर दो साल का सेवा विस्तार मिल सकता है। प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि बीइएल ने अप्रैल महीने में प्लेसमेंट ड्राइव किया था। उसमें 19 विद्यार्थी चयनित हुए थे। बीइएल ने ति डिप्टी इंजीनियर के पद पर 12 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया था। उसमें इलेक्ट्रॉनिक्स के सर्वाधिक 13, सिविल के 3, केमिकल, इलेक्ट्रिकल व सीएस से एक-एक विद्यार्थी का चयन हुआ था। वर्तमान सत्र में 840 विद्यार्थियों को मिला प्लेसमेंट प्लेसमेंट सेल की समन्वयक सुकन्या पाण्डेय ने बताया कि वर्तमान सत्र में अब तक करीब 840 छात्र-छात्राओं को कैंपस प्लेसमेंट मिल चुका है। ज्यादातर विद्यार्थियों को राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियों में प्लेसमेंट मिला है। एनआईआरएफ के टॉप-100 संस्थानों में शामिल होने का लाभ छात्रों को मिल रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी प्लेसमेंट ड्राइव के लिए एक महीने में दूसरी बार आ रही है। यह विश्वविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि है। - प्रो. जेपी सैनी, कुलपति, एमएमएमयूटी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।