Residents of Bandari Village Face Danger from Low-Hanging High Voltage Wires बन्दरी यादव टोला समेत दर्जनों गांवों में झूल रही हाई वोल्टेज तारें, हादसे का बना हुआ है खतरा, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsResidents of Bandari Village Face Danger from Low-Hanging High Voltage Wires

बन्दरी यादव टोला समेत दर्जनों गांवों में झूल रही हाई वोल्टेज तारें, हादसे का बना हुआ है खतरा

चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि सुईया थाना क्षेत्र के बन्दरी गांव समेत आसपास

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाTue, 6 May 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
बन्दरी यादव टोला समेत दर्जनों गांवों में झूल रही हाई वोल्टेज तारें, हादसे का बना हुआ है खतरा

चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि सुईया थाना क्षेत्र के बन्दरी गांव समेत आसपास के दर्जनों गांव इन दिनों बिजली विभाग की घोर लापरवाही का शिकार हो रहे हैं। गांवों से गुजरने वाली 11 हजार वोल्ट की हाई टेंशन तारें कई स्थानों पर जमीन से महज छह फीट की ऊंचाई पर झूल रही हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय ग्रामीण मुकेश यादव, पलटू यादव ने बताया कि कुछ समय पहले एक महिला मवेशी चराते समय इस तार की चपेट में आकर झुलस गई थी। बावजूद इसके बिजली विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

बताया गया कि कार्यपालक अभियंता द्वारा जर्जर तारों को बदलने की स्वीकृति पहले ही दी जा चुकी है, परंतु संवेदक की ओर से कार्य में टालमटोल की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय उदासीनता से उनकी जान जोखिम में पड़ी है। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से तत्काल प्रभाव से तारों की ऊंचाई बढ़ाने और जर्जर लाइन को बदलने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।