Mystery Body Found in Jharkhand Suspected Murder Investigation Underway बस्ताकोला बंद आउटसोर्सिग के ओबी डंप 70 फीट नीचे पत्थर से दबा मिलनना शव, मची दहशत, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsMystery Body Found in Jharkhand Suspected Murder Investigation Underway

बस्ताकोला बंद आउटसोर्सिग के ओबी डंप 70 फीट नीचे पत्थर से दबा मिलनना शव, मची दहशत

बस्ताकोला माइंस रेस्क्यू टीम ने 70 फीट ऊपर से रस्सी के सहारे शव को निकाला, झरिया पुलिस ने कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम में झरिया प्रतिनिधि बस्ताकोल

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 6 May 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
बस्ताकोला बंद आउटसोर्सिग के ओबी डंप 70 फीट नीचे पत्थर से दबा मिलनना शव, मची दहशत

झरिया, प्रतिनिधि। बस्ताकोला बंद आउटसोर्सिंग के डीकॉल्ड क्षेत्र के ओबी डंप के समीप सोमवार की सुबह करीब 70 फीट नीचे पत्थरों के बीच एक व्यक्ति का शव मिला। शव मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। काफी संख्या में आसपास के लोग पहुंच गए। इसकी सूचना मिलते ही झरिया इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमार दलबल के साथ पहुंचे। बस्ताकोला प्रबंधन अभिषेक कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। अपने स्तर से शव निकालने के प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। उसके बाद बस्ताकोला माइंस रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। टीम ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह रस्सी के सहारे शव को निकाला।

समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है। पुलिस ने मृतक की जेब से मिक्चर, कुरकुरे, नमकीन व सात सौ रुपए नकद बरामद किया है। वहीं घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। लोगों का कहना है यह हत्या कर शव को फेंक दिया गया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि यह हत्या है या आत्महत्या या हादसे इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। बताते चलें कि सोमवार की सुबह स्थानीय कुछ लोग क्षेत्र में शौच करने गए थे। तभी लोगों की नजर बंद परियोजना के 60 से 70 फीट नीचे युवक का शव पेट के बल गिरा मिला। लोगों ने अशंका जतायी कि रोजाना रात के अंधेरे में उक्त क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। जहां अक्सर देर रात तक शराबियों के बीच बकझक होते रहती है। उक्त क्षेत्र में बाहरी लोग भी बाइक व कार से आते हैं। कुछ लोग जुआ खेलते हैं। पैसा को लेकर कई बार मारपीट होने की घटना घट चुकी है। लोगों में इस बात की चर्चा है कि कहीं कोई पुरानी दुश्मनी को लेकर हत्या कर शव को यहां फेंक तो नहीं दिया है। बरहाल यह तो अनुसंधान के बाद ही पता चल पाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।