बुद्ध पीजी कालेज में पाली भाषा की पढ़ाई इसी सत्र से, प्रवेश प्रक्रिया जल्द
Kushinagar News - कसया, हिन्दुस्तान संवाद। बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं

कसया, हिन्दुस्तान संवाद। बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। उन्हें इसी सत्र यानि 2025-26 में स्नातक स्तर पर पालि भाषा और परास्नातक स्तर पर वनस्पति विज्ञान विषय की पढ़ाई के लिए मान्यता मिल चुकी है। कालेज के डॉ पारस नाथ ने सोमवार को बताया कि कॉलेज में स्नातक (बीए, बीएससी व बीकॉम) प्रथम वर्ष में छात्रों के प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया महीने के मध्य से प्रारंभ हो जाएगी और प्रवेश जुलाई में होगा। अब विद्यार्थी यहां स्नातक स्तर पर पालि भाषा विषय की भी पढ़ाई कर सकेंगे।
इस सत्र से स्नातक स्तर पर पालि और स्नातकोत्तर स्तर पर वनस्पति विज्ञान दो नए विषयों को विश्वविद्यालय की तरफ से मान्यता प्राप्त हो चुकी है। स्नातकोत्तर विषयों में प्रवेश जुलाई के बाद स्नातक के परीक्षाफल जारी होने के बाद ही होगा। कॉलेज में 22 अप्रैल को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की गठित पांच सदस्यीय निरीक्षण मंडल की टीम पहुंची थी। निरीक्षण मंडल ने शैक्षिक सत्र 2025-26 में कला संकाय में स्नातक स्तर पर पालि भाषा और विज्ञान संकाय में परास्नातक स्तर पर वनस्पति विज्ञान की मान्यता को लेकर यह दौरा किया था। निरीक्षण मंडल में वनस्पति विज्ञान विभाग की प्रो पूजा सिंह, डीएवी पीजी कॉलेज गोरखपुर के प्राचार्य प्रो शैल पांडेय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के पालि विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो लालजी शरावक, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी पालि के प्रो रमेश प्रसाद और राजकीय डिग्री कालेज इंदूपुर के प्राचार्य डॉ उदयभान शामिल थे। निरीक्षण मंडल ने कालेज में भवन, कक्षाओं, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, प्राचार्य कक्ष, कार्यालय, मीटिंग कक्ष, चहारदीवारी व गेट के अलावा विश्वविद्यालय की तरफ से जारी अन्य बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल की। टीम अपनी निरीक्षण की रिपोर्ट विश्वविद्यालय को सौंपी। तत्पश्चात पाली स्नातक और वनस्पति विज्ञान में परास्नातक के लिए मान्यता मिल गई चुकी है। इस दौरान नोडल डॉ सत्येंद्र कुमार गौतम, प्राचार्य प्रो विनोद मोहन मिश्र, डॉ अनुज कुमार आदि मौजूद थे। --- कोट:- बुद्ध पीजी कॉलेज में अब पालि भाषा की पढ़ाई से छात्र- छात्राएं लाभान्वित होंगे। कालेज की शैक्षणिक समृद्धि होगी। गौरव बढ़ेगा। यह कालेज प्रबंध समिति उपाध्यक्ष व गुरू अग्ग महापंडित भदंत एबी ज्ञानेश्वर जी का सराहनीय पहल है। -प्रो विनोद मोहन मिश्र, प्राचार्य, बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर। --- म्यांमार के राजदूत ने किया था लोकार्पण बुद्ध पीजी कॉलेज में नवनिर्मित गुरू भदंत चंद्र मणि पालि भवन का लोकार्पण 9 नवंबर 2024 को म्यांमार के राजदूत उ जो ऊ ने किया था। इस अवसर पर म्यांमार, मलेशिया और कोरिया का शिष्टमंडल भी साक्षी रहा। मौके पर कालेज प्रबंध समिति उपाध्यक्ष अग्ग महापंडित भदंत एबी ज्ञानेश्वर, सचिव वीरेंद्र सिंह अहलूवालिया, प्राचार्य प्रो. विनोद मोहन मिश्र, पूर्व प्राचार्य प्रो. केपी सिंह, प्रो. अमृतांशु शुक्ल, प्रो. राम भूषण मिश्र, प्रो. राजेश सिंह, प्रो. गौरव तिवारी, प्रो. सीमा त्रिपाठी, कृष्ण कुमार जायसवाल, राम नवल, डॉ सत्येंद्र गौतम, वाहिद अली, प्रो. महबूब आलम, डॉ त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, डॉ रीना मालवीय आदि मौजूद थे। --- कुलपति ने रखी थीं आधारशिला:- पालि भवन निर्माण की आधारशिला दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन ने 16 जून 2024 को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच आधारशिला रखी थीं। कालेज में नव निर्मित पालि भवन के निर्माण का काम कुशीनगर भिक्षु संघ अध्यक्ष भदंत एबी ज्ञानेश्वर की ओर से कराया गया है। पालि भवन तीन मंजिला बनकर तैयार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।