इंटर की विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा: प्रथम पाली में 809 व द्वितीय पाली में 163 परीक्षार्थी परीक्षा में हुए शामिल
मोतिहारी में इंटरमीडिएट की विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा तीसरे दिन शांति से आयोजित की गई। परीक्षा दो पालियों में हुई, जिसमें पहले पाली में 809 और दूसरी पाली में 163 परीक्षार्थी शामिल हुए। पहले पाली...

मोतिहारी। जिले के तीन केंद्रों पर इंटरमीडिएट की विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा सोमवार को तीसरे दिन शांतिपूर्ण रही। परीक्षा दो पालियों में हो रही है। प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक व द्वितीय पाली अपराह्न 2 बजे से 5:15 बजे तक हो रही है। प्रथम पाली में 809 व द्वितीय पाली में 163 परीक्षार्थी परीक्षा में हुए शामिल परीक्षा के लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। जहां प्रथम पाली में 809 व द्वितीय पाली में 163 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इन परीक्षा केंद्रों में मध्य वद्यिालय लुअठहां में प्रथम पाली में 294 व दूसरी पाली में 58, गोपालसाह उच्च वद्यिालय में प्रथम पाली में 351 व दूसरी पाली में 79 व प्रभावती गुप्ता कन्या उच्च वद्यिालय में प्रथम पाली में 164 व दूसरी पाली में 26 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
प्रथम पाली में अंग्रेजी के प्रश्नों को आसान तो दूसरी पाली के गणित के प्रश्नों को बताया कठिन इंटरमीडिएट की विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा के दौरान तीसरे दिन प्रथम पाली में अंग्रेजी की परीक्षा हुई। जबकि दूसरी पाली में गणित की परीक्षा थी। प्रथम पाली की परीक्षा देकर निकले संजीव व अशोक ने बताया कि अंग्रेजी के प्रश्न बेहतर थे। जिनका आसानी से जवाब दे दिया। जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा देकर निकले मनोज व संजू ने बताया कि गणित के कुछ प्रश्न उलझाने वाले थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।