ट्रंप ने 100% टैरिफ चार्ज का किया ऐलान, इस कंपनी के शेयर में भूचाल, 11 दिन से रॉकेट बना था भाव
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के बाहर बनने वाली सभी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है।
Netflix Share: मनोरंजन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी नेटफ्लिक्स के शेयरों में सोमवार, 5 मई को प्री-मार्केट ट्रेडिंग में भारी गिरावट आई और यह 4.63% गिरकर 1,103.00 डॉलर पर आ गया था, जो कि शुक्रवार के बंद भाव से 53.49 डॉलर कम है। शेयरों में इस गिरावट कं पीछे ट्रंप का टैरिफ ऐलान है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी फिल्मों को अमेरिकी फिल्म उद्योग और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा करार देते हुए अमेरिका के बाहर बनने वाली सभी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है।
क्या है डिटेल
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में तर्क दिया कि बाहर के देश हॉलीवुड प्रोडक्शन्स को अमेरिका से दूर करने के लिए आकर्षक प्रोत्साहन दे रहे हैं। उनका मानना है कि इससे उद्योग को नुकसान पहुंच रहा है और राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरा है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, “अमेरिका में फिल्म उद्योग बहुत तेजी से खत्म हो रहा है। अन्य देश हमारे फिल्म निर्माताओं और स्टूडियो को अमेरिका से दूर करने के लिए सभी प्रकार के प्रोत्साहन दे रहे हैं। हॉलीवुड और अमेरिका के कई अन्य क्षेत्रों को तबाह किया जा रहा है। यह अन्य देशों द्वारा किया गया एक सम्मिलित प्रयास है और इसलिए, यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है।''
शेयरों के हाल
स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स लगातार 11 दिनों तक लगातार तेजी के साथ आगे बढ़ रहा था। यह इस कंपनी के इतिहास में सबसे लंबी तेजी थी। साल-दर-साल, नेटफ्लिक्स का शेयर 30.42% ऊपर बना हुआ है, जो कि उम्मीद से ज़्यादा बेहतर Q1 आय और सब्सक्रिप्शन और विज्ञापन राजस्व दोनों में उछाल के कारण बढ़ा है।