रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल
Amroha News - गजरौला। रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंडी धनौरा के मोहल्ला कटरा निवासी मुदित व कैलाश बाइक से र

रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंडी धनौरा के मोहल्ला कटरा निवासी मुदित व कैलाश बाइक से रविवार रात अपने घर लौट रहे थे। नेशनल हाईवे पर गांव ख्यालीपुर ढाल के पास ओवरटेक करते समय रोडवेज बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी चालक बस लेकर फरार हो गया। राहगीरों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। कैलाश की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया।
प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने मामले में तहरीर पर जांच और कार्रवाई की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।