सदर अस्पताल में जल्द शुरू होगा इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी
बोकारो के सदर अस्पताल में जल्द ही सामान्य और किट आधारित पैथोलॉजिकल जांच शुरू होगी। आईपीएचएल लैब के निर्माण के बाद मरीजों को किडनी, लीवर, और अन्य जांच एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी। बीपीएल व आयुष्मान...

बोकारो, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में जल्द ही सामान्य और किट पर आधारित पैथोलॉजिकल जांच शुरू होगा। जांच के लिए आधारभूत संरचना का विस्तार किया जा रहा है। अस्पताल परिसर में आईपीएचएल (इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी) लैब शुरू होने के बाद मरीजों को किडनी, लीवर, लिपिड प्रोफाइल सहित सामान्य पैथोलॉजिकल जांच एक ही छत के नीचे उपलब्ध होने लगेगा। सबकुछ ठीक रहा तो दो महीने में यह लैब संचालित होने लगेगा। इस लैब के शुरू होने से बीपीएल व आयुष्मान के लाभुकों और गर्भवती महिलाओं को मुफ्त में जांच उपलब्ध कराया जाएगा। अभी इन जांचों के लिए सदर अस्पताल परिसर में पीपीपी मोड़ पर संचालित एसआरएल या निजी लैब की ओर रूख करना पड़ता है।
इस बावत अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि आईपीएचएल लैब का निर्माण कार्य चल रहा है। करीब दो महीने में बन कर तैयार हो जाएगा। एक ही छत के नीचे सामान्य जांच के अलावा, एचआईवी व हेपटाइटिस बी शुरू हो जाएगी। सीबीसी (कंप्टलीट ब्ल्ड काउंट) मशीन आकर रखा हुआ है। जेनरल मरीजों को भी मिलेगा लाभ : लैब तैयार होने के बाद सामान्य मरीजों को भी सहूलियत होगी। बाजार दर से सस्ते दर जांच उपलब्ध होगा। डीएस ने कहा कि सामान्य मरीजों को भी इसका लाभ मिलेगा। एचएमएस की बैठक में दर तय किया जाएगा। मालूम हो कि हाल में एसआईवी, हेपटाइटिस बी, मलेरिया, ब्लड शुगर की जांच अलग-अलग जगह होती है। ये टेस्ट होंगे उपलब्ध : किडनी, लीवर, लिपिड प्रोफाइल (कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड), इलेक्ट्रोलाइट्स का स्तर जांच (सोडियम, पोटेशियम व क्लोराइड) मलेरिया, डेंगू, एचआईवी, टीबी, हेप्टाइटिस बी जांच।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।