Khelo India Youth Games Boost Rural Sports Aspirations in Bhagalpur गांवों में भी बढ़ रही खेल के प्रति ललक, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsKhelo India Youth Games Boost Rural Sports Aspirations in Bhagalpur

गांवों में भी बढ़ रही खेल के प्रति ललक

फोटो :: महिला संवाद कार्यक्रमों में बोली महिलाएं हमारा बच्चा भी खूब खेलेगा, खूब बढ़ेगा

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 6 May 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
गांवों में भी बढ़ रही खेल के प्रति ललक

भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स जैसी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता से ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल को बढ़ावा मिलने की पूरी संभावना है। इससे गांवों के बच्चों में भी खेल के प्रति ललक तो देखी जा रही है, साथ ही उनकी मां भी चाहती है कि उनके बच्चे भी खेल की दुनिया में आगे बढ़े और नाम कमाएं। इससे अपने गांव के साथ-साथ भागलपुर का भी नाम होगा। महिलाएं अब गांव में खेल के लिए बुनियादी सुविधाओं का विकास चाहती हैं। इसकी गूंज महिला संवाद कार्यक्रमों में भी दिख रही है। नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत रायपुर पंचायत के कुसहा गांव में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में नीतू देवी ने कहा कि सभी गांवों तक सड़कें पहुंच गई हैं।

बिजली आ गई और हर टोले में स्कूल है। स्कूल में अब शिक्षक भी हैं, जहां हमारे बच्चे पढ़ने जाते हैं। लेकिन स्कूल में अब बच्चों के खेलने पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। इसी गांव की रहने वाली गुड्डी देवी कहती हैं, हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे भी खेल की दुनिया में आगे बढ़ें और देश दुनिया का नाम रौशन करें। भागलपुर में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स के बारे में अखबारों में खिलाड़ियों के छप रही तस्वीरों से उत्साहित कई महिलाएं अपने बच्चों को विभिन्न खेलों में आगे बढ़ना चाहती है। इसकी गूंज महिला संवाद कार्यक्रमों में सुनाई दे रही है। बिहपुर के हरियो पंचायत की रहने वाली मुन्नी देवी ने कहा कि गांव में खेल का मैदान भी चाहिए, जिससे हमारे बच्चे खेल की दुनिया में देश का नाम रोशन करे। महिला संवाद कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने कहा कि सरकार ने गांवों के विकास के लिए बहुत सारे काम किए हैं। लेकिन अब हमारे लिए रोजगार की भी व्यवस्था करनी चाहिए। महिला संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हो रही हैं और पने विचार रख रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।