खबड़ा पेट्रोप पंप लूटकांड में दो बदमाश गिरफ्तार, भेजा गया जेल
मुजफ्फरपुर में खबड़ा स्थित पेट्रोल पंप से 1.50 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गोलू और धीरज ने लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। तीसरा बदमाश...

मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि खबड़ा स्थित पेट्रोल पंप से 18 दिन पहले हुई लूट में शामिल दो बदमाशों को सदर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गोलू कुमार कुढ़नी थाना के जयराम खरौना और धीरज कुमार सदर थाना के धर्मपुर डीह का रहने वाला है। लूट में शामिल तीसरा बदमाश अब भी फरार है। दोनों की गिरफ्तारी के बाद भी घटना में इस्तेमाल हथियार बरामद नहीं हो सका है। सदर पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों बदमाशों को सोमवार को कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया। एसडीपीओ टू विनीता सिन्हा ने बताया है कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूट की राशि में से 10 हजार रुपये और एक मोबाइल बरामद हुआ है।
शेष रुपये लेकर तीसरा बदमाश फरार है। उसकी गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि तीनों ने धर्मपुर बगीचा में बैठकर पेट्रोल पंप लूट की साजिश रची थी। एसडीपीओ ने बताया कि शहरी इलाकों में दोनों बदमाश वर्तमान में मोबाइल छिनतई और बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज से हुई बदमाश की पहचान: बीते 17 अप्रैल की रात सदर थाना के खबड़ा स्थित शंकर पेट्रोल पंप से हथियार के बल पर 1.50 लाख रुपये की लूट हुई थी। एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने वारदात की थी। मामले में पंप मैनेजर राजेश कुमार ने सदर थाने में एफआईआर कराई थी। बताया गया कि सीसीटीवी फुटेज से पहले बदमाश धीरज की पहचान कर उसे पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर गोलू को पकड़ा गया है। दोनों ने लूटपाट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। बताया कि घटना के बाद से दोनों शहर के अलग-अलग ठिकानों पर छिपकर रह रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।