पताही के चार साल के बच्चे में मिला एईएस
मुजफ्फरपुर के मुशहरी प्रखंड में चार वर्षीय बच्चे आशुतोष कुमार में एईएस की पुष्टि हुई है। बच्चे को 2 मई को भर्ती किया गया था और 5 मई को डिस्चार्ज कर दिया गया। जिले में एईएस मरीजों की संख्या अब 13 हो गई...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता मुशहरी प्रखंड के पताही के चार वर्षीय बच्चे आशुतोष कुमार में एईएस की पुष्टि हुई है। बच्चे को दो मई को चमकी के लक्षण होने पर एसकेएमसीएच के पीकू में भर्ती किया गया था। जिला एईएस निरीक्षण पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने बताया कि बच्चे में एईए का कारण हाइपोग्लाइसीमिया बताया गया है। बच्चे के ठीक होने के बाद पांच मई को डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में एईएस मरीजों की संख्या 13 हो गई है। मेडिकल छात्रों ने चलाया जागरूकता अभियान: श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की ओर से सोमवार को एमबीबीएस 2024 बैच के छात्रों ने गोद लिए हुए गांव भिखनपुर में घर-घर जाकर स्वास्थ्य संबंधी हाल चाल जाना।
ग्रामीणों ने अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उपस्थित चिकित्सकों व प्रशिक्षण ले रहे छात्रों से साझा की। इसी कड़ी में छात्रों ने चमकी बुखार जागरूकता से संबंधित जानकारी ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को दी। कार्यक्रम का नेतृत्व कम्युनिटी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष व प्रोफेसर डॉ रविन्द्र प्रसाद ने किया। विभागाध्यक्ष ने छात्रों को आवंटित परिवारों में जाकर अच्छी तरह स्वास्थ्य संबंधी जानकारी जुटाने का निर्देश दिया। वहीं, चिकित्सकों ने अभिभावकों से बच्चों पर विशेष ध्यान रखने और चमकी के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाने की सलाह दी। मौके पर पीएसएम के सह- प्रध्यापक डॉ विपिन कुमार, डॉ सुधीर, टयूटर डॉ रामबाबू प्रसाद, डॉ रचना रानी, डॉ मनीष कुमार, डॉ रूबैया अहमद, पीजी छात्र डॉ अजमत निसार, डॉ अनुष्का राय, डॉ बंदना कुमारी थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।