Bihar Disaster Friends Organization Demands Government Support with Protest March 365 दिन काम सहित नौ सूत्री मांगों के समर्थन में आपदा मित्र का प्रदर्शन, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsBihar Disaster Friends Organization Demands Government Support with Protest March

365 दिन काम सहित नौ सूत्री मांगों के समर्थन में आपदा मित्र का प्रदर्शन

365 दिन काम सहित नौ सूत्री मांगों के समर्थन में आपदा मित्र का प्रदर्शन

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 6 May 2025 04:07 AM
share Share
Follow Us on
365 दिन काम सहित नौ सूत्री मांगों के समर्थन में आपदा मित्र का प्रदर्शन

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि राष्ट्रीय आपदा मित्र संगठन बिहार प्रदेश के स्थानीय जिला इकाई ने सोमवार को जिलाध्यक्ष रोहित कुमार रंजन के अध्यक्षता में 365 दिन काम समेत नौ सूत्री मांग के समर्थन में विरोध मार्च का आयोजन एवं सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। जमुई मोड़ से जिला समाहरणालय डीएम कार्यालय तक विरोध मार्च के बाद सीएम नीतीश कुमार को डीएम मिथिलेश मिश्र के माध्यम से आवेदन देकर अपनी मांग पूरी करने का मांग किया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा राज्य में 9600 आपदा मित्र/ सखियां/ सिविल डिफेंस को राज्य में हो रहे आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।

2023 के महापर्व छठ पूजा में सभी आपदा मित्र, सखी एवं सिविल डिफेंस को छठ घाटों पर प्रतिनियुक्ति किया गया था। उसके दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई 2024 में आपदा मित्र सखी का कहीं ड्यूटी नहीं लगाया गया। इस दौरान पूरे बिहार में 72 लोगों की जान गई। सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं कि आपदा विभाग से 2 करोड़ 88 लाख रुपया पीड़ित परिवार को मुआवजा के रूप में देना पड़ा। हमलोगों ने अपनी मांग को लेकर राष्ट्रीय आपदा मित्र संगठन के बैनर तले राजव्यापी कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय पर विरोध दर्ज कराते हुए सरकार से नौ सूत्री मांग किया है। जिसमें सभी आपदा मित्र सखी एवं सिविल डिफेंस को सरकारी आपदा कर्मचारी घोषित करने, न्यूनतम वेतनमान 26910 प्रतिमाह, सरकार द्वारा घोषित पांच लाख की बीमा राशि को लागू करते हुए बीमा राशि 20 लाख करने, स्वास्थ्य बीमा, ईएसआई, पीएफ, रिटायरमेंट सहित अन्य सुविधा देकर सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देने, सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए आपदा कार्यालय में आपदा मित्र सखियों को बहाल करते हुए कार्यालय को संचालित करने, केंद्र सरकार की एक ही योजना के तहत प्रशिक्षण लेने के लिए एक ही योजना के तहत समायोजित कर कार्य एवं वेतन तय करने, अब तक आपदा मित्रों के लिए कार्यों का भुगतान करने, सुरक्षित शनिवार का भुगतान समान कार्य समान वेतन से करने एवं 365 दिन काम देने का मांग शामिल है। मौके पर रमिस कुमार, पवन कुमार, राम कुमार, मनीष कुमार, उत्तम कुमार, संजय यादव, राज कुमार, रमाकांत कुमार, अमरजीत कुमार एवं शंभू कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।