Tensions Rise Between India and Pakistan After Terrorist Attacks BJP Demands Action on Pakistani Nationals बाबानगरी में भाजपा ने निकाला आक्रोश मार्च, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsTensions Rise Between India and Pakistan After Terrorist Attacks BJP Demands Action on Pakistani Nationals

बाबानगरी में भाजपा ने निकाला आक्रोश मार्च

देवघर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया। पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष लोगों की हत्या के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश दिया है। भाजपा ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 6 May 2025 04:05 AM
share Share
Follow Us on
बाबानगरी में भाजपा ने निकाला आक्रोश मार्च

देवघर। पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष लोगों की हत्या किए जाने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है। भारत सरकार लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तानी नागरिक को भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है। इसके लिए सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया गया है कि पाकिस्तानी नागरिकों को चिन्हित कर पाकिस्तान भेजने का कार्य करें। भाजपा का आरोप है कि झारखंड सरकार द्वारा इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। इससे नाराज भाजपा कार्यकर्ता समाहरणालय पहुंचे। डीसी द्वारा ज्ञापन लेने के लिए एसडीएम को नियुक्त किए जाने की जानकारी के लिए बाद भाजपा कार्यकर्ता एसडीएम आफिस पहुंचे व ज्ञापन सौंपा।

कहा कि जिला प्रशासन का रवैया निराशाजनक रहा। भाजपाइयों ने जिला प्रशासन से देवघर में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है। भाजपा महामंत्री अधीर चंद्र भैया के नेतृत्व में काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एक होटल में एकत्रित हुए। वहां से जुलूस की शक्ल में हाथों में तख्ती लिए शहर भ्रमण करते हुए समाहरणालय पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ता पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते दिखे। मौके पर जिला महामंत्री अधीर चंद्र भैया ने कहा कि पहलगाम में धर्म पूछकर पर्यटकों की निर्मम हत्या की गई। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है। प्रधानमंत्री ने पाकिस्तानी नागरिक को भारत से बाहर भेजने का निर्देश दिया है, बावजूद झारखंड सरकार के रवैये के कारण आज तक यहां किसी भी तरह की कार्रवाई शुरू नहीं की गयी है. इसी के विरोध में भाजपा ने आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया है, ताकि राज्य सरकार को जगाया जा सके। मौक़े पर जिला महामंत्री संतोष उपाध्याय, पूर्व विधायक नारायण दास, जिला उपाध्यक्ष कन्हैया झा, नगर अध्यक्ष धनंजय खवाड़े, प्रदेश कार्य समिति सदस्य रीता चौरसिया, विजया सिंह, धनंजय तिवारी, रूपा केसरी, विभूति झा, आशीष दुबे, अमित मिश्रा, संध्या कुमारी, अलका सोनी, दिलीप सिंह, जूनियर बाबूलाल मरांडी, प्रमोद राय आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।