Araria Cyber Police Arrests NEET UG Exam Fraudster Offering Paper Leak नीट का प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी की कोशिश, गिरफ्तार, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsAraria Cyber Police Arrests NEET UG Exam Fraudster Offering Paper Leak

नीट का प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी की कोशिश, गिरफ्तार

अररिया में नीट यूजी परीक्षा के दौरान कुछ साइबर ठगों ने धोखाधड़ी करने की कोशिश की। अररिया साइबर पुलिस ने शेख फैज नामक एक ठग को गिरफ्तार किया, जो नीट प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने का झांसा देकर पैसे मांग रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 6 May 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
नीट का प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी की कोशिश, गिरफ्तार

अररिया, निज संवाददाता । अररिया सहित देश में रविवार को नीट यूजी की परीक्षा हुई। इसमें कुछ साइबर फ्रॉड ने सेंधमारी की कोशिश भी की। अररिया साइबर पुलिस ने ऐसे ही एक ठग एसके फैज उर्फ शेख फैज (22 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। वह अररिया के इस्लामनगर का रहने वाला है और नॉर्थ ईस्ट मेडिकल कॉलेज सिलहट बांग्लादेश में एमबीबीएस फोर्थ ईयर का छात्र है। उससे पूछताछ कर साइबर पुलिस ने सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। साइबर पुलिस को जानकारी मिली थी कि नीट यूजी में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों से कुछ ठग संपर्क कर रहे हैं और वह नीट का प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने का झांसा दे रहे हैं।

इसके एवज में मोटी रकम की डिमांड की जा रही है। जानकारी के बाद साइबर थाना पुलिस ने प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने का झांसा देने वाले एमबीबीएस के छात्र एसके फैज उर्फ शेख फैज को रविवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। साइबर थाना इंचार्ज डीएसपी रजिया सुलताना ने बताया कि प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के नाम ठगी का प्रयास करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक से कड़ाई से पूछताछ की गई। वह किसी गिरोह से नहीं जुड़ा है, पर फ्रॉड करने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। टेलीग्राम पर अकाउंट बना कर रहा था ठगी का प्रयास गिरफ्तारी के बाद एसके फैज उर्फ शेख फैज ने कहा कि 2020 में अररिया से इंटरमीडिएट करने के बाद 2021 में उन्होंने अपना एडमिशन नॉर्थ ईस्ट मेडिकल कॉलेज सिलहट बांग्लादेश में कराया और वर्तमान में इसी कॉलेज का छात्र है। वह अपने निजी खर्चे की भरपाई के लिए पैसे की आवश्यकता पूरा करने के लिए बिहार में नीट पेपर लीक होने की सूचना मिली तो वह एक प्लान के तहत 2022 में टेलीग्राम पर एक अकाउंट बनाया और एक चैनल बनाकर नीट पेपर लीक मैसेज डालने लगा। इस मैसेज पर लोग उनसे संपर्क करने लगे, इसके बाद वह अपना पंजाब नेशनल बैंक का अकाउंट पर फोन पे के माध्यम से बारकोड भेज कर अवैध पैसा मांगने लगा। एक बार कैंडिडेट का पैसा उनके खाते में आ जाने के बाद वह अपना टेलीग्राम अकाउंट को ब्लॉक कर देता था। इस काम में उसे काफी मुनाफा हुआ। पिछले चार वर्षों से लगातार नीट पेपर लीक करने के नाम पर उन्होंने कई व्यक्तियों से अपने खाते में पैसा भिजवाया, लेकिन उन्होंने किसी को भी नीट का पेपर नहीं दिया। रविवार को उनके घर पुलिस पूछताछ के लिए पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।