NEET-UG Exam Fraud Solver Gang Leader Arrested Linked to Darbhanga कर्मी का बेटा निकला सॉल्वर गैंग का सरगना, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsNEET-UG Exam Fraud Solver Gang Leader Arrested Linked to Darbhanga

कर्मी का बेटा निकला सॉल्वर गैंग का सरगना

दरभंगा में नीट-यूजी परीक्षा के दौरान एक सॉल्वर गैंग के सरगना राम बाबू मल्लिक की गिरफ्तारी से हड़कंप मच गया। वह दरभंगा मेडिकल कॉलेज के सेवानिवृत्त कर्मी का बेटा है। उसकी गिरफ्तारी ने कॉलेज परिसर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 6 May 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
कर्मी का बेटा निकला सॉल्वर गैंग का सरगना

दरभंगा। नीट-यूजी की परीक्षा के दौरान रविवार को समस्तीपुर में पुलिस की गिरफ्त में आए सॉल्वर गैंग के सरगना का तार दरभंगा से जुड़ने की जानकारी मिलने पर लोग स्तब्ध रह गए। गैंग का सरगना राम बाबू मल्लिक लहेरियासराय थाने के रहमगंज स्थित काली मंदिर के बगल का रहने वाला निकला। मामला और भी ज्यादा चर्चा में आ गया जब लोगों को पता चला कि वह दरभंगा मेडिकल कॉलेज के एक सेवानिवृत्त कर्मी का बेटा है। सूत्रों के अनुसार उसके पिता फिलहाल दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन परिसर में आउटसोर्सिंग पर गार्ड के रूप में तैनात हैं। मामले की जानकारी मिलने पर कॉलेज परिसर में भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।

सूत्रों के अनुसार आउटसोर्सिंग कर्मी पिछले चार-पांच दिनों से ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं। उनके पुत्र राम बाबू की गिरफ्तारी और सॉल्वर गैंग से जुड़े होने की खबर से उसके घर के आसपास के लोग भी स्तब्ध हैं। हालांकि कोई भी इस सिलसिले में मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं। राम बाबू की गिरफ्तारी से उसके घर में परिजनों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। माना जा रहा है कि पूछताछ में मुंह खोलने के बाद यहां भी कई सफेदपोशों पर गाज गिर सकती है। राम बाबू को सॉल्वर गैंग से कैसे संपर्क हुआ, उसके घर पर कौन- कौन आता था, इसे लेकर परिजनों से भी पूछताछ हो सकती है। बताया जाता है कि परीक्षा से पूर्व ही राम बाबू पुलिस के रडार पर था। बता दें कि रविवार को समस्तीपुर पुलिस ने नीट-यूजी की परीक्षा में फर्जीवाड़ा में जुटे सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश किया था। राम बाबू सहित एक डॉक्टर की भी गिरफ्तारी हुई थी। उनके पास से तीन मोबाइल और करीब 50 हजार रुपए बरामद किए गए थे। मोबाइल के जरिए पुलिस फर्जीवाड़ा से जुड़े कई और सफेदपोशों के गिरेबान तक पहुंच सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।