मामूली विवाद में रैक प्वांइट पर 40 घंटे तक खड़ी रही मालगाड़ी
दरभंगा में ट्रक लगाने को लेकर हुए विवाद के कारण सीमेंट लदी मालगाड़ी 40 घंटे तक खड़ी रही। विवाद सुलझने के बाद सामान अनलोडिंग शुरू हुई। इस दौरान रेलवे और व्यवसायियों को आर्थिक नुकसान हुआ। आरपीएफ ने ट्रकों...

दरभंगा। रेलवे रेक प्वाइंट परिसर बेला में ट्रक लगाये जाने से रोकने को लेकर गहराये विवाद के चलते 40 घंटे से अधिक समय तक सीमेंट लदी मालगाड़ी रैक प्वाइंट पर खड़ी रही। गत तीन मई के अपराह्न 1.25 बजे से सोमवार की सुबह छह बजे तक मालगाड़ियों के खड़े रहने की पुष्टि जंक्शन से हुई है। इस पर सीमेंट की बोरियां लदी थी। विवाद सुलह होने के बाद सोमवार की सुबह करीब नौ बजे से ट्रेन से सामान अनलोड होना शुरू हुआ। इस बीच जहां एक ओर रेलवे के नियमानुसार व्यवसायियों को आर्थिक क्षति हुई, वहीं रास्ते में कई मालगाड़ियों के रुके रहने के कारण रेलवे को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।
फिलहाल विवाद को सुलझा लिया गया है। मालूम हो कि तीन मई की दोपहर लगभग डेढ़ बजे 21 बोगियों वाली सीमेंट लदी मालगाड़ी रेक प्वाइंट पर पहुंची। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेक प्वाइंट पर ट्रक संचालक गाड़ियां खड़ी रखते हैं। आरपीएफ अधिकारी ने माल ट्रेन आने के समय ही इस परिसर में ट्रक लगाने की बात कहकर सभी गाड़ियों का प्रवेश रोक दिया। ट्रक संचालकों का कहना था कि माल ट्रेन के आने का कोई निश्चित समय नहीं होता। सवारी गाड़ियों को प्राथमिकता देने की वजह से निर्धारित समय से काफी देर बाद भी माल ट्रेन आती हैं। ऐसे में जल्द से जल्द गाड़ी को अनलोड करने के लिए ट्रक को परिसर में मुस्तैद रखा जाता है। वहीं, आरपीएफ का कहना था कि बेवजह अवैध तरीके से ट्रक लगाना सही नहीं है। इसी बात पर विवाद गहरा गया। ट्रक संचालकों ने हड़ताल कर दी। सूत्र बताते हैं कि इसे लेकर रविवार की शाम एक बैठक भी हुई, लेकिन उस समय समाधान नहीं हो सका। सोमवार की सुबह विवाद समाप्त होने के बाद मालगाड़ी से सामान अनलोड किया गया। इधर, बेला रेक प्वाइंट व्यस्त रहने की वजह से दूसरी मालगाड़ी लहेरियासराय स्टेशन पर घंटों खड़ी रही। इसमें भी सीमेंट लदा था। सूत्रों के अनुसार अन्य स्टेशनों पर भी कुछ माल ट्रेनें रुकी रहीं। इससे रेलवे को क्षति हुई। आरपीएफ इंस्पेक्टर पुखराज मीणा ने इस मामले में आरपीएफ की भूमिका को नकारते हुए कहा कि यह तो कॉमर्शियल का मामला है। ट्रक संचालक रात से ही ट्रक लगाकर रखते हैं जो सुरक्षा के हिसाब से ठीक नहीं है। इसे लेकर आरपीएफ की चिंता बनी रहती है।ट्रक लगाकर रखने की भी रेल अधिकारी से शिकायत मिली थी। कुछ घंटों के लिए काम बाधित हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।