दो पक्षों में मारपीट पथराव-फायरिंग, दो महिला समेत चार घायल
Meerut News - लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के शहजाद कॉलोनी में सोमवार को मामूली विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट और पथराव हुआ। इस घटना में एक पक्ष की दो महिलाएं समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को...

लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के शहजाद कॉलोनी में सोमवार शाम को मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट पथराव हो गया। इसमें एक पक्ष की दो महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस पक्ष पर तमंचे से फायरिंग करने का आरोप है। शहजाद कॉलोनी निवासी शबाना ने बताया कि सोमवार शाम को उसकी पड़ोसी महिला के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। पड़ोसी महिला के पति व उसके साथियों ने मिलकर मारपीट पथराव शुरु कर दिया। मारपीट के दौरान शबाना के भांजे जुबेर जुनैद कादीर व भाजी मुस्कान गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा।
लिसाड़ीगेट इंस्पेक्टर अशोक कुमार का कहना है कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।