Villagers Protest Against Corruption in MNREGA and Amrit Bharat Scheme in Kheinsa खैंसा गांव में केंद्रीय जांच टीम का ग्रामीणों ने किया घेराव, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsVillagers Protest Against Corruption in MNREGA and Amrit Bharat Scheme in Kheinsa

खैंसा गांव में केंद्रीय जांच टीम का ग्रामीणों ने किया घेराव

गौड़ाबौराम के खैंसा गांव के ग्रामीणों ने मनरेगा योजना में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर केंद्रीय जांच टीम का घेराव किया। ग्रामीणों ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत उनके गांव के पोखर का जीर्णोद्धार नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 6 May 2025 04:55 AM
share Share
Follow Us on
खैंसा गांव में केंद्रीय जांच टीम का ग्रामीणों ने किया घेराव

गौड़ाबौराम। किरतपुर प्रखंड के खैंसा गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को मनरेगा योजना में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर केंद्रीय जांच टीम का घंटों घेराव किया। ग्रामीण अमृत भारत योजना में गड़बड़ी से काफी आक्रोशित थे। ग्रामीण ललित शर्मा, महाकांत साहू व प्रमोद मुखिया ने खैंसा पहुंचे ग्रामीण विकास विभाग की जांच टीम को बताया कि अमृत भारत योजना के तहत उनके गांव के एक पौराणिक पोखर का चयन कर उसका जीर्णोद्धार करना था। ग्रामीणों ने बताया कि मनरेगा कर्मचारियों की सांठगांठ से राशि की निकासी कर ली गई, पर पोखर का जीर्णोद्धार नहीं किया गया।

पोखरे में जलकुंभी व गाद भरी देख केंद्रीय जांच टीम के सदस्य हतप्रभ थे। ग्रामीणों ने बताया कि बिचौलियों ने स्थानीय क्षेत्र विकास संगठन के इंजीनियर की सांठगांठ से पोखर निर्माण के नाम पर योजना विकास विभाग की पांच लाख रुपये की भी अलग से निकासी कर ली, पर पोखरे का निर्माण नहीं किया गया। जांच टीम में शामिल भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक ललित कुमार, विभागीय अधिकारी अवनींद्र कुमार व आरके सिंह ने बताया कि केंद्रीय योजनाओं की राशि का लूट-खसोट करने वाले अधिकारी और कर्मचारी बख्शे नहीं जायेंगे। मौके पर किरतपुर प्रखंड के मनरेगा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक रंजनव सहित आधा दर्जन से अधिक मनरेगा कर्मचारी उपस्थित थे। बिरौल की तीन पंचायतों में की गयी जांच बिरौल। प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में संचालित मनरेगा योजनाओं की जांच सोमवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से गठित तीन सदस्यीय टीम ने की। एक साथ तीन-तीन पंचायतों में जांच से जनप्रतिनिधियों एवं बिचौलियों में हड़कंप मच गया। जांच टीम में शामिल केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक ललित कुमार एवं सेक्शन अधिकारी प्रदीप कुमार ने पोखराम दक्षिणी, गनौरा तरवारा एवं भवानीपुर पंचायतों में मनरेगा से संबंधित पूर्ण एवं चालू योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किय्टीम ने योजनाओं की गुणवत्ता, कार्य की प्रगति और लाभार्थियों से बातचीत कर उनके अनुभव की जानकारी ली। निदेशक ने बताया कि मुख्यमंत्री को पंचायतों में संचालित योजनाओं को लेकर शिकायत प्राप्त हुई थी। इसके आलोक में यह जांच की जा रही है। जांच के बाद एक विस्तृत प्रतिवेदन तैयार कर उनके कार्यालय को सौंपा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।