Suresh Kumar Khanna Directs Police to Enhance Law and Order in Lucknow पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त कर महिला अपराध के संबंध में करें प्रभावी कार्रवाई: सुरेश खन्ना, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSuresh Kumar Khanna Directs Police to Enhance Law and Order in Lucknow

पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त कर महिला अपराध के संबंध में करें प्रभावी कार्रवाई: सुरेश खन्ना

Lucknow News - - प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक -

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 6 May 2025 04:55 AM
share Share
Follow Us on
पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त कर महिला अपराध के संबंध में करें प्रभावी कार्रवाई: सुरेश खन्ना

लखनऊ, विशेष संवाददाता वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री और लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कानून-व्यवस्था को और अधिक बेहतर किया जाए। पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक चुस्त करें। महिला अपराध के संबंध में और अधिक प्रभारी कार्रवाई की जाए। पंजीकृत अभियोग की नियमित समीक्षा की जाए। प्रभारी मंत्री सोमवार को योजना भवन में पुलिस अधिकारियों के साथ जिले की कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अपराध के मामले में शत प्रतिशत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। दोषियों के विरुद्ध प्रभारी कार्रवाई की जाए, जिससे पीड़ितों को तुरंत न्याय मिले।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे पुलिस के कार्मिक रात्रि में निरंतर पेट्रोलिंग करें, जिससे आपराधिक गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाया जा सके। अपराधियों पर की गई कार्रवाई आम लोग महसूस भी करें ऐसे प्रयास किए जाएं। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कानून व्यवस्था को और अधिक चुस्त दुरुस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि शहर में अस्थाई अतिक्रमण हटाए जाएं जिससे जाम की समस्या से निजात पाई जा सके। जाम की समस्या को लेकर लॉन्ग टर्म के साथ-साथ शॉर्ट टर्म के लिए प्लान बनाकर काम किया जाए। पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि नगर निगम के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर प्लान तैयार करें और हर हाल में शहर को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।