स्थानांतरित इंस्पेक्टर को दी विदाई, नवागत का स्वागत
Badaun News - कोतवाली परिसर में सोमवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें स्थानांतरित इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह पुंडीर को भावपूर्ण विदाई दी गई। नए प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह का जोरदार स्वागत किया गया।...

कोतवाली परिसर में सोमवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में क्राइम ब्रांच के लिए स्थानांतरित इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह पुंडीर को स्टाफ समेत नगर के लोगों ने भावपूर्ण विदाई दी। जबकि नवागत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह का जोरदार स्वागत किया गया। उपस्थित लोगों ने स्थानांतरित इंस्पेक्टर के कार्य और व्यवहार की प्रशंसा की और नए प्रभारी निरीक्षक को अपराध नियंत्रण में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर वीके मौर्य, इंतजार हुसैन, मुनेंद्र सिंह, रामसेवक राठौर, दीपक चौहान, प्रखर माहेश्वरी, आदित्य माहेश्वरी, बब्लू चौहान, गोपाल सिंह सिसौदिया, निखिल सक्सेना, भानु प्रताप सिंह, गोपाल स्वामी, राहुल वाष्र्णेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।