माईधाम दुर्गा मंदिर में कलश यात्रा के साथ शुरू हुई प्राण-प्रतिष्ठा
सोमवार को बोकारो के माईधाम दुर्गा मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की शुरुआत हुई। कलश यात्रा शिव मंदिर परिसर के पास पहुंची, जहां भक्ति गीतों के साथ माहौल भक्तिमय हो गया। आचार्य कार्मानंद पांडेय ने...

बोकारो, प्रतिनिधि। सोमवार को माराफारी क्षेत्र स्थित केएल भासीन कॉलोनी के माईधाम दुर्गा मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान कलश यात्रा के साथ शुरु हुई। मंदिर में मां दुर्गा, शिव परिवार व पंचमुखी हनुमान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर मानसा सिंह गेट के नजदीक शिव मंदिर परिसर में स्थित कुआं के समीप पहुंची। इस दौरान गाजे बाजे के साथ निकली झांकी में भक्ति गीतों ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। बालको की टीम ध्वज लेकर आगे-आगे चल रहे थे। हनुमान के रूप में पहुंचे कलाकार लोगो के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए थे।
जय श्री राम व बजरंगबली की जयकारे से माहौल भक्तिमय हो उठा। मंदिर से कलश में जल लेकर श्रद्धालु वापस माईधाम मंदिर में पहुंचे और जल से मंदिर प्रांगण की मूर्ति की शुद्धि की गई। इसके बाद आचार्य कार्मानंद पांडेय ने विधिवत पूजा अर्चना शुरु की। इसी के साथ यहां प्राण-प्रतिष्ठा का पांच दिवसीय महोत्सव शुरु हो गया। आयोजन में वरमेश्वर गोस्वामी, बैजनाथ गोस्वामी, अमन गोस्वामी, जनकदेव प्रसाद, राजकुमार सिंह, अजय कुमार, भोज बहादुर थापा, देवनंदन प्रसाद, अरुण सिंह, विनय सिंह, लालबाबू साह, दिलीप गोस्वामी, कामेश्वर सिंह, फुलदेव यादव, धनंजय चौबे, रमेश प्रसाद मुन्ना, विनोद पासवान, रुद्र पांडेय, अनिल सिंह, शिवशंकर सिंह आदि शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।