Sudha Milk Parlor Project in Bhagalpur Faces Setbacks as Land Proposals Rejected by COMFED 12 प्रखंड परिसर में सुधा मिल्क पार्लर की जमीन खारिज, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSudha Milk Parlor Project in Bhagalpur Faces Setbacks as Land Proposals Rejected by COMFED

12 प्रखंड परिसर में सुधा मिल्क पार्लर की जमीन खारिज

कॉम्फेड ने नये स्थल का चयन कर प्रस्ताव मांगा कॉम्फेड ने भेजी गई रिपोर्ट को

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 6 May 2025 04:08 AM
share Share
Follow Us on
12 प्रखंड परिसर में सुधा मिल्क पार्लर की जमीन खारिज

भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर में सभी प्रखंड मुख्यालयों में सुधा होल-डे मिल्क पार्लर खोलने का सपना अधूरा रह गया है। जिले के 16 प्रखंडों में 12 की जमीन का प्रस्ताव बिहार राज्य मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन (कॉम्फेड) ने खारिज कर दिया है। कॉम्फेड ने भेजी गई रिपोर्ट को अनुपयुक्त बताकर प्रस्ताव लौटा दिया है। अब फिर से स्थल चयन कर कॉम्फेड को रिपोर्ट भेजने की कवायद चल रही है। कॉम्फेड की प्रबंध निदेशक ने डीएम को पत्र देकर अनुपयुक्त स्थलों की सूची दी है। बताया गया कि इस्माईलपुर, गोपालपुर, रंगरा चौक, बिहपुर, खरीक, नारायणपुर, गोराडीह, जगदीशपुर, पीरपैंती, कहलगांव, सन्हौला और नवगछिया प्रखंड परिसर में आवंटित जमीन अनुपयुक्त है।

बता दें कि होल-डे मिल्क पार्लर के लिए 15 गुना 15 वर्गफीट की जमीन ढूंढ़कर भेजने को कहा गया था। पत्र में कहा गया कि राज्य सरकार के सात निश्चय योजना पार्ट-2 कार्यक्रम के अंतर्गत कॉम्फेड के खुदरा विपणन तंत्र के विकास और संवर्धन करने के उद्देश्य से सभी 534 प्रखंडों में सुधा प्रोडक्ट का बिक्री केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा गया है। कोट कॉम्फेड ने पूर्व में भेजी रिपोर्ट को अनुपयुक्त पाया है। नये स्थल की रिपोर्ट शीघ्र भेजी जाएगी। - दिनेश राम, एडीएम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।